17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2018: चार पुरस्कारों के साथ छाई ‘द शेप ऑफ वाटर’

इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार बटोरे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Mar 05, 2018

The Shape of water

The Shape of water

डॉल्बी थिएटर में आयोजित 90वें एकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' चार पुरस्कारों के साथ छाई रही। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार बटोरे।

एक बहरी महिला की कहानी है 'द शेप आॅफ वाटर':

फिल्म 'द शेप ऑफ वाटर' एक बहरी महिला की कहानी की है, जिसे एक जलीय जीव से प्यार हो जाता है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का भी पुरस्कार मिला है। इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ स्कोर का भी ऑस्कर जीता।

गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर और मैकडोरमैंड बेस्ट एक्ट्रेस:

गैरी ओल्डमैन को फिल्म 'डार्केस्ट आवर' में उनकी सशक्त भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार समारोह में यौन उत्पीडऩ, आव्रजन और लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों पर भी चुटकी ली गई। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यौन उत्पीडऩ के आरोपी हार्वे विंस्टिन पर चुटकी ली गई।

बॉलीवुड फिल्मों को नहीं मिला पुरस्कार:

भारत की ओर से विदेशी फिल्म श्रेणी में 'न्यूटन' शुरुआती दौर में ही बाहर हो गई। अली फैजल अभिनीत 'विक्टोरिया एंड अब्दुल'और अनुपम खेर अभिनीत 'द बिग सिक' भी ऑस्कर जीतने से चूक गई।

दिवंगत कलाकारों को श्रद्धांजलि:

पुरस्कार समारोह के 'इन मेमोरियम' फीचर में हॉलीवुड दिग्गजों जॉन हर्ड, टोनी एन वॉकर, जेन फोरे, रॉबर्ट ओस्बर्न, मार्टिन लैंडाउ, ग्लेन हेडली, रोजर मूरे, जॉर्ज ए.रोमेरो और जेरी लुइस सहित भारतीय कलाकारों सहित शशि कपूर और श्रीदेवी को भी श्रद्धांजलि दी गई।

पिछले वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म पर चुटकी:
लोकप्रिय टीवी होस्ट जिमी किमेल ने डॉल्बी थिएटर में इस समारोह की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने पिछले साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'ला ला लैंड' पर चुटकी लेते हुए कहा कि लिफाफे बदल जाने की वजह से 'मूनलाइट' की बजाए गलती से 'ला ला लैंड' को अवॉर्ड दे दिया गया।