scriptCannes 2024: कांस फिल्म फेस्टिवल में बजा भारत का डंका, पायल कपाड़िया की फिल्म ने जीता ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड | Payal Kapadia Movie All We Imagine as Light wins grand prix award | Patrika News
हॉलीवुड

Cannes 2024: कांस फिल्म फेस्टिवल में बजा भारत का डंका, पायल कपाड़िया की फिल्म ने जीता ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड

77वें कांस फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन अवॉर्ड फंक्शन में भारतीय मूवी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का प्रीमियर किया गया। पायल कपाड़िया की फीचर फिल्म ने फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीत रिकॉर्ड बना दिया है।

मुंबईMay 26, 2024 / 09:33 am

Prateek Pandey

Payal Kapadia Movie All We Imagine as Light Wins Grand Prix Award

Payal Kapadia Movie All We Imagine as Light Wins Grand Prix Award

पायल कपाड़िया के डायरेक्शन की पहली मूवी ने तीस सालों में पहली भारतीय फिल्म के रूप में कांस में अपनी जगह बनाई है। बता दें कि किसी भारतीय फीमेल डायरेक्टर की ओर फेस्टिवल के मेन कंपटीशन में भाग लेने वाली पहली मूवी थी।

ऑल वी इमेजिन एज लाइट रचा इतिहास

पायल कपाड़िया की मूवी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल में कॉम्पिटिशन सेक्शन में किया गया था। फिल्म फेस्टिवल में 30 साल बाद किसी फिल्म का प्रीमियर किया गया। इस मूवी ने रिकॉर्ड बनाते हुए अवॉर्ड भी जीता। ऐसे में ये फिल्म कॉम्पिटिशन सेक्शन में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। आपको बता दें कि कांस में भारत की पिछली फिल्म 30 साल पहले नॉमिनेट हुई थी। इसके बाद अब ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने ये कारनामा कर दिखाया है।
यह भी पढ़ें

‘डांस दीवाने 4’ विनर जीती हुई रकम से चुकाएंगे पापा का कर्ज, इतना मिला पैसा

ऑल वी इमेजिन एज लाइट के बारे में

ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का डायरेक्शन पायल कपाड़िया ने किया है। फिल्म को कांस 2024 में Palme d’Or कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन ये खास सम्मान जीतने से चूक गई। लेकिन मूवी ने इस फेस्टिवल का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान हासिल कर बड़ा इतिहास रच दिया है। इस फिल्म की मेकिंग थॉमस हैकिम, रणबीर दास और जूलियन ग्रॉफ ने मिलकर किया है। आपको बता दें कि ‘ग्रांड प्रिक्स पाल्मे डी’ अवॉर्ड फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है।

Hindi News/ Entertainment / Hollywood News / Cannes 2024: कांस फिल्म फेस्टिवल में बजा भारत का डंका, पायल कपाड़िया की फिल्म ने जीता ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो