
Dance Deewane 4
Dance Deewane 4 Winner: 'डांस दीवाने सीजन 4' ने लोगों को फुल एंटरटेन किया। लगभग 3 महीने पहले शुरू हुए इस शो की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी और कल यानी 25 मई को इसका फिनाले हुआ। कंटेस्टेंट्स की धांसू डांस परफॉर्मेंस से भरे चौथे सीजन 'डांस दीवाने सीजन 4' का आखिरकार फिनाले हो गया। माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी इस शो के जज थे।
'डांस दीवाने 4' के ग्रैंड फिनाले के मौके पर इस सीजन की ट्रॉफी गौरव और नितिन ने अपने नाम की। इस जोड़ी को एक जबरदस्त ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई।
'डांस दीवाने 4' के विनर बने गौरव ने कहा, ‘मैं अपने पिता को कर्ज चुकाने के लिए पैसे दूंगा। थोड़े पैसे खर्च करने के लिए अपने पास रखूंगा’। अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए गौरव ने बताया कि उन्हें कन्नड़ समझ में नहीं आती थी और नितिन हिंदी नहीं बोलते थे। इसलिए दोनों ने डांस के जरिए ही आपस में तालमेल बिठाई। दूसरी ओर नितिन ने कहा कि वो जीती हुई रकम अपने माता-पिता को और कुछ राशि एक ट्रस्ट को देंगे।
Published on:
26 May 2024 09:04 am

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
