
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में सिंगर एकॉन करेंगे परफॉर्म
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई हस्तियां जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं। सिंगर रिहाना (Singer Rihanna) ने कपल के फंक्शन में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। अब इसमें हॉलीवुड सिंगर एकॉन (Singer Akon At Ambani Pre-Wedding) का नाम भी जुड़ गया है।
अनंत-राधिका के अगले फंक्शन के लिए एकॉन जामनगर पहुंच चुके हैं। बता दें कि एकॉन अपने गानों के लिए काफी पॉपुलर हैं और उन्हें बॉलीवुड गाने गाना भी बहुत पसंद है। उन्होंने शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म रा-वन में छम्मक छल्लों (Chammak Challo Song) गाना भी गाया था। अब एकॉन अंबानी परिवार के फंक्शन में शामिल होकर धुआंधार परफॉर्मेंस देेंगे।
यह भी पढ़ें:
Anant-Radhika Pre-Wedding: बॉलीवुड के ट्राइपॉड 'खान' ने एक-साथ डांस कर लूट ली महफिल, देखते रह गए मेहमान
जानकारी के मुताबिक, एकॉन पॉपुलर पंजाबी पॉप आइकल सुखबीर (Sukhbeer) के साथ मिलकर भी स्टेज पर परफॉर्म कर सकते हैं। दोनों को एक साथ स्टेज पर देखना वाकई जबरदस्त होगा।
Published on:
03 Mar 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
