एलिंयस के साथ क्या कर रही हैं किम कार्दशियन, देखकर आप भी हो जाएंगे शॉक
हॉलीवुड की किम कार्दशियन को अपने रियलिटी शो और रिस्की फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। इन दिनों उनका लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, किम ने इस बार 'एलियंस' के साथ बिकिनी में फोटोशूट करवाया है। किम का एलियन थीम वाला बिकनी शूट चर्चा का विषय बन गया है। इस फोटोशूट में किम कुछ मॉडल्स के साथ देखा जा सकता है, जिन्होंने चेहरे पर एलियन मास्क लगाया है। कुछ वीडियो में मॉडल्स के चेहरे को एडिटिंग की मदद से एलियंस जैसा दिखाया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बाते करते नजर आ रहे हैं। किम के इस फोटोशूट से कुछ लोग शक जता रहे हैं कि दुनिया में सही में एलियंस से जुड़ा कुछ होने वाला है।