
गैल गैडोट ने चौथी बेटी का नाम 'ओरी' रखा
'वंडर वुमन' (Wonder Woman) फेम एक्ट्रेस गैल गैडोट चौथी बार मां (Gal Gadot Newborn Child) बनीं हैं। उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। गैडोट ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली फोटो भी शेयर की है। इसमें वह बेटी को सीने से लगाई हुई है और उसे प्यार कर रही हैं। इसे देखकर फैंस उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं। बता दें कि गैडोट ने अपनी बेटी का नाम ओरी (Ori) रखा है, जिसका मतलब है मेरी रोशनी।
गैडोट ने बेटी संग फोटो शेयर कर लिखा, "मेरी प्यारी बच्ची। स्वागत है। मेरी प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी, लेकिन हमने इस सफर को पार कर लिया। लड़कियों के घर में आपका स्वागत है। आपके पापा बहुत अच्छे हैं।"
यहां पढ़ें: हॉलीवुड की ताजा खबरें
यहां देखें गैडोट और ओरी की फोटो-
बता दें कि गैडोट की शादी 2008 में जारोन वर्सानो (Jaron Varsano) के साथ हुई थी। इस कपल ने 2011 में अपनी पहली बेटी अल्मा का स्वागत किया। फिर 2017 में दूसरी बेटी माया और 2021 में तीसरी बेटी डेनिएला का जन्म हुआ।
Published on:
07 Mar 2024 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
