scriptvitamins to get rid of physical and mental tiredness fatigue | 3 Vitamins For Tiredness: अगर शरीर में थकान और कमजोरी रहती है? तो शरीर में हो इन 3 विटामिन्स की हो रही है कमी | Patrika News

3 Vitamins For Tiredness: अगर शरीर में थकान और कमजोरी रहती है? तो शरीर में हो इन 3 विटामिन्स की हो रही है कमी

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2023 10:22:11 am

Submitted by:

Manoj Kumar

Physical and Mental fatigue Reason: क्या आपको हर समय थकान-कमजोरी और भारीपन महसूस होता है। तो इसके पीछे तीन तरह के विटामिन की कमी जिम्मेदार है।

vitamins-for-tiredness.jpg
vitamins to get rid of Physical and Mental tiredness fatigue
Physical and Mental fatigue Reason: क्या आपको हर समय थकान-कमजोरी और भारीपन महसूस होता है। तो इसके पीछे तीन तरह के विटामिन की कमी जिम्मेदार है।

हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना या नींद आने के बाद भी नींद बने रहना इस बात का संकेत है शरीर में कई तरह के विटामिन्स कम हो रहे हैं। बिना शारीरिक मेहनत के बाद थकान या कमजोरी महसूस होना सामान्य बात नहीं है। कई बार शारीरिक ही नहीं, मानसिक थकान भी होती है। मानसिक थकान के कारण दिमाग की कार्यक्षमता प्रभावित होने लगती है।

यह भी पढ़ें

Dangerous Worms In Brain: पत्तागोभी के अलावा इन 5 सब्जियों को खाने से दिमाग में पहुंच सकता है कीड़ा, जानिए बीमारी के लक्षण



ऐसा तभी होता है जब शरीर में कुछ खास विटामिन्स की कमी हो। शारीरिक और मानसिक थकान और कमजोरी को दूर करने के लिए किन तीन विटामिन्स को लेना चाहिए, चलिए जानें।

थकान-कमजोरी दूर करने वाले विटामिन्स-vitamin for fatigue
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.