6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayurvedic immunity boosters : आयुर्वेद विशेषज्ञ ने बताई इम्यूनिटी बूस्ट करने की 10 डोज

Ayurvedic immunity boosters : सर्दियों का मौसम आ गया है इसलिए अपनी हेल्थ का ख्याल रखना अत्यंत जरुरी हो जाता है। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. सीताराम गुप्ता ने ऐसे बातें बताई जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में स्वस्थ रह सकते हो।

2 min read
Google source verification
Ayurvedic immunity boosters

Ayurvedic immunity boosters

Ayurvedic immunity boosters : सर्दियों का मौसम न सिर्फ ठंडक, बल्कि बीमारियों का भी मौसम होता है। ठंड में इम्यूनिटी कमजोर होने से सर्दी, खांसी और अन्य संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. सीताराम गुप्ता ने सर्दियों में स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए 10 आसान और प्रभावी आयुर्वेदिक उपाय बताए हैं। इन्हें अपनाकर आप अपने शरीर को मजबूत बना सकते हैं और सर्दियों का आनंद बिना किसी स्वास्थ्य समस्या के ले सकते हैं।

Ayurvedic immunity boosters : योग और प्राणायाम

आयुर्वेद में इस मौसम के लिए कई विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनसे शरीर को गर्माहट मिलती है। जानिए उनके बारे में -
कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रस्त्रिका इयून सिस्टम को मजबूत करने में मदद करते हैं। इन्हें 35-40 मिनट तक करना लाभ देता है।

Ayurvedic immunity boosters : बुजुर्गों के लिए पाक

अश्वगंधा, सफेद मूसली व शतावरी का पाक बुजुर्गों के लिए अच्छा है। इन्हें मेवे और गुड़ के साथ मिलाकर बनाते हैं।

तिल के लड्डू

सर्दियों में तिल के लड्डू बनाकर या तिल और गुड़ का सेवन करने से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और जोड़ों के दर्द में भी राहत मिलती है। तिल का तेल भी बहुत प्रभावी माना जाता है, जिसको खाने या मालिश के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : How to make hair thick and strong : बालों को घना और मजबूत बनाती हैं ये 5 चीजें , जान लीजिए उपयोग करने का तरीका

मेथी के लड्डू

मेथी का सेवन विशेष रूप से लाभकारी होता है। आप मेथी के लड्डू खा सकते हैं या हैल्दी नाश्ता बनाएं तो उसमें मेथीदाना, अजवायन, सोंठ व गुड़ का प्रयोग करें। इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं।

मालिश का प्रयोग

सर्दियों में शरीर में ठंडक और दर्द दोनों हो सकते हैं, इसलिए तेल से मालिश करना बेहद फायदेमंद है। तिल, सरसों या जड़ी-बूटियों वाले तेल से शरीर की मालिश करने से इयुनिटी (Ayurvedic immunity boosters) बढ़ती है और रक्त संचार में सुधार होता है।

खजूर वाला दूध

खजूर को दूध में उबालकर उसका सेवन सर्दियों में करना लाभकारी होता है। खजूर में आयरन और अन्य पोषक तत्त्व शरीर को गर्माहट प्रदान करते हैं और इयुनिटी (Ayurvedic immunity boosters) को बढ़ाते हैं। यह प्रोस्टेट की समस्याओं को भी कम करने में मदद करता है।

यह भी पढ़े : Vinod Kambli के इलाज का खर्चा उठाने को तैयार हुआ ये क्रिकेटर, इन बीमारियों से जूझ रहे हैं कांबली

सहजन की सब्जी

सहजन के फूल से बनी सब्जी या परांठे खाने से शरीर को कैल्शियम और अन्य पोषक तत्त्व प्राप्त होते हैं।

गोल्डन मिल्क

हल्दी का रस दूध में उबालकर देने से बच्चों को सर्दी-खांसी में राहत मिलती है। हल्दी व गुड़ का हलवा फायदेमंद है।

लहसुन खाएं

लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं, जो सर्दी-खांसी और संक्रमणों से बचाते हैं।

गुड़ का पानी

गुड़ का गुनगुना पानी बच्चों को खांसी और सर्दी में राहत प्रदान करता है।

डॉ. सीताराम गुप्ताआयुर्वेद विशेषज्ञ


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल