scriptneem with mulethi benefits jaundice symptoms | Health Tips : पीलिया को जड़ से मिटाएं नीम और मुलेठी के जादूई संगम से, जानिए कैसे करें सेवन | Patrika News

Health Tips : पीलिया को जड़ से मिटाएं नीम और मुलेठी के जादूई संगम से, जानिए कैसे करें सेवन

locationजयपुरPublished: Sep 15, 2023 12:34:08 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

Health Tips: पीलिया, जिसे आमतौर पर जौंडिस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रमुख लिवर रोग है जिसमें लिवर की कार्यक्षमता में कमी होती है और रक्त में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है। यह रोग पीला रंग के पेशेवर लक्षणों के साथ आता है, जैसे कि आँखों और त्वचा का पीलापन, खून की कमी, थकान, और पेट में दर्द।

eating neem with mulethi
eating neem with mulethi
Health Tips: पीलिया, जिसे आमतौर पर जौंडिस के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रमुख लिवर रोग है जिसमें लिवर की कार्यक्षमता में कमी होती है और रक्त में बिलीरुबिन का स्तर बढ़ जाता है। यह रोग पीला रंग के पेशेवर लक्षणों के साथ आता है, जैसे कि आँखों और त्वचा का पीलापन, खून की कमी, थकान, और पेट में दर्द। पीलिया को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं, लेकिन नीम और मुलेठी का सेवन एक प्राकृतिक और प्रभावी तरीका हो सकता है। पीलिया की बीमारी होने पर शरीर के ऊपर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है, ऐसे में जानिए इन आयुर्वेदिक उपायों के बारे में जो स्वास्थ्य से जुड़ी इन समस्यायों को दूर करने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.