scriptrising prices of mung beans, know the benefits of eating mung beans | मुंग की बढ़ती कीमतों के बीच जानिए मुंग खाने के जबरदस्त फायदे, रोजाना खाएं सिर्फ एक मुट्ठी | Patrika News

मुंग की बढ़ती कीमतों के बीच जानिए मुंग खाने के जबरदस्त फायदे, रोजाना खाएं सिर्फ एक मुट्ठी

locationजयपुरPublished: Sep 15, 2023 12:48:19 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

Rising prices of mung beans, know the benefits of eating mung beans: : मुंग के भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि नागौर मंडी में मूंग का न्यूनतम भाव 7000 (रुपए में) किवंटल रहा और वहीं अधिकतम भाव 10000 रूपये तक पहुंच गया। व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन की शुरूआत मुंग के भावों...

Rising prices of mung beans moong latest price
Rising prices of mung beans moong latest price
Rising prices of mung beans, know the benefits of eating mung beans : मुंग के भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि नागौर मंडी में मूंग का न्यूनतम भाव 7000 (रुपए में) किवंटल रहा और वहीं अधिकतम भाव 10000 रूपये तक पहुंच गया। व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन की शुरूआत मुंग के भावों ( Mung price ) में तेजी के साथ हुई। एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित हुआ । मेड़ता मंडी में राजस्थान का सबसे महंगा मूंग बिका। मुंग की बढ़ती हुई कीमतों ने मुंग सेवन ( Mung price ) करने वालों को चिंता में दल दिया है। मूंग के भाव 11450 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। बग=भीगे हुए मुंग खाना स्वास्थ के लिए बहुत ही उपयोगी बताया गया है। इस लेख में आज हम आपको मुंग के फायदों के बारे में अवगत करवाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.