scripttreatment of blister in the mouth, mouth ulcer home remedies | ईएनटी एक्सपर्ट की सलाह : अगर तीन हफ्ते से अधिक समय से है मुंह में छाला तो करें ये उपाय | Patrika News

ईएनटी एक्सपर्ट की सलाह : अगर तीन हफ्ते से अधिक समय से है मुंह में छाला तो करें ये उपाय

locationजयपुरPublished: Jul 03, 2023 03:14:15 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

Treatment of blister in the mouth : मुंह के छाले व्यक्ति का खाना पीना तक बंद कर देते हैं। ऐसे में समय पर इलाज के साथ इनका कारण जानना जरूरी है। मुंह के भीतर हुआ छाला दो से तीन हफ्ते के भीतर नहीं भर रहा है तो ये चिंताजनक है। ईएनटी विशेषज्ञ ने बताया...

treatment-of-blister-in-the.jpg
Treatment of blister in the mouth
T reatment of blister in the mouth :मुंह के छाले व्यक्ति का खाना पीना तक बंद कर देते हैं। ऐसे में समय पर इलाज के साथ इनका कारण जानना जरूरी है। मुंह के भीतर हुआ छाला दो से तीन हफ्ते के भीतर नहीं भर रहा है तो ये चिंताजनक है। ईएनटी विशेषज्ञ ने बताया कि मुंह का छाला दो से तीन सप्ताह के भीतर नहीं भर रहा है तो सतर्क हो जाना चाहिए। नॉन कैंसरस छाले छोटे-छोटे होते हैं, जो कुछ समय के भीतर अपने आप भर जाते हैं।

यह भी पढ़ें

Kids Diet : अगर चाहते हैं तेज दिमाग और सेहतमंद बच्चे, तो बच्चों की डाइट ऐसे करें प्लान



Treatment of blister in the mouth: तीन सप्ताह का समय गुजर जाने के बाद भी छाला नहीं ठीक हो रहा है मुंह के भीतर काले रंग के छाले हो रहे हैं तो थोड़ी सी भी देर नहीं करनी चाहिए और बिना देर किए डॉक्टर के पास पहुंचना चाहिए। मुंह में छाले होने का खतरा उन लोगों को अधिक होता है जो लोग तंबाकू चबाते हैं या सिगरेट पीते हैं।

Healing blisters with antibiotics एंटीबायोटीक से ठीक करते छाले

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए कुछ समय के लिए एंटीबायोटिक चलाई जाती है। इसके साथ ही दर्द से राहत के लिए कुछ पेनकिलर जबकि जख्म को खत्म करने के लिए जरूरी विटामिन और क्रीम दी जाती है। छाले बहुत अधिक हों और उसमें बदबू के साथ पश आने लगा है तो कुछ जरूरी जांच कराई जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.