5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hair care tips: बालों का झड़ना कम करें ये कुछ खास योगासन

आज कल के समय में बाल जड़ने की समस्या आम बात है। हर किसी के बाल आजकल झड़ते रहते हैं। जैसे ही हम बालों के झड़ने का अनुभव करना शुरू करते हैं, यह हमारे आत्मविश्वास को पूरी तरह से हिला देता है। हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप कुछ योगासन को अपने रूटीन में शामिल करके इस समस्‍या को जड़ से खत्म कर सकते हैं कंट्राल कर सकती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
frizziness.jpg

Home Remedies For Frizzy Hair

नई दिल्ली। बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोन में उतार-चढ़ाव, तनाव, गलत आहार या पोषक तत्वों की कमी। इन सबके बीच योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हेल्‍दी डाइट, सांस लेने की सही तकनीक और आसन के साथ बेहतर ब्‍लड सर्कुलेशन के साथ, आप अपने बालों के झड़ने में ध्यान देने योग्य अंतर देख पाएंगे।

यह भी पढ़े-गर्दन से लेकर पीठ दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे तो आर्टिकल में दिए गए टिप्स को अपनाए
उष्ट्रासन

यह आसन श्वसन में सुधार करता है जो बदले में पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त ब्‍लड को प्रसारित करने में मदद करता है।

करने का तरीका
घुटने टेककर चटाई पर बैठ जाएं। पैर की उंगलियां मुड़ी हुई हैं और घुटने थोड़े अलग होने चाहिए। धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकें और हाथों को पीछे ले जाएं।एड़ी को धीरे से पकड़ें और अपनी चिन को ऊपर उठाते हुए पेट को आगे की ओर धकेलें। सांस छोड़ते हुए धीरे से आर्च को छोड़ दें और धीरे-धीरे आसन से बाहर आ जाएं।

हस्तपादासन
यह आसन सीधे एंडोक्राइन सिस्‍टम पर काम करता है और यह आपके सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन में मदद करता है। यह क्लैविक्युलर ब्रीदिंग को भी इंस्‍पायर करता है जो लंग्‍स के सबसे ऊपरी हिस्से के उचित वेंटिलेशन में मदद करता है।
इस तरह के सभी आसन आपके लिए अच्छे हैं जो सिर के ब्लड सर्कुलेशन को इंक्रीज करते हैं।

यह भी पढ़े-कैसे बढ़ा सकते हैं अपनी लंबाई
बालो को मसाज दे
अपको हमेशा अपने बालो को हेड मसाज जरूर देना चहिए । आपको चहिए की आप अपने सिर के ब्लड सर्कुलेशन को इंक्रीज करे।


बड़ी खबरें

View All

घरेलू और प्राकृतिक उपचार

स्वास्थ्य

ट्रेंडिंग

लाइफस्टाइल