scriptHair care tips: बालों का झड़ना कम करें ये कुछ खास योगासन | yoga to reduce hair fall | Patrika News

Hair care tips: बालों का झड़ना कम करें ये कुछ खास योगासन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 26, 2021 09:00:13 pm

Submitted by:

Divya Kashyap

आज कल के समय में बाल जड़ने की समस्या आम बात है। हर किसी के बाल आजकल झड़ते रहते हैं। जैसे ही हम बालों के झड़ने का अनुभव करना शुरू करते हैं, यह हमारे आत्मविश्वास को पूरी तरह से हिला देता है। हालांकि, इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप कुछ योगासन को अपने रूटीन में शामिल करके इस समस्‍या को जड़ से खत्म कर सकते हैं कंट्राल कर सकती हैं।

frizziness.jpg

Home Remedies For Frizzy Hair

नई दिल्ली। बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्मोन में उतार-चढ़ाव, तनाव, गलत आहार या पोषक तत्वों की कमी। इन सबके बीच योग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हेल्‍दी डाइट, सांस लेने की सही तकनीक और आसन के साथ बेहतर ब्‍लड सर्कुलेशन के साथ, आप अपने बालों के झड़ने में ध्यान देने योग्य अंतर देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें

गर्दन से लेकर पीठ दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे तो आर्टिकल में दिए गए टिप्स को अपनाए


उष्ट्रासन

यह आसन श्वसन में सुधार करता है जो बदले में पूरे शरीर में ऑक्सीजन युक्त ब्‍लड को प्रसारित करने में मदद करता है।

करने का तरीका
घुटने टेककर चटाई पर बैठ जाएं। पैर की उंगलियां मुड़ी हुई हैं और घुटने थोड़े अलग होने चाहिए। धीरे-धीरे पीछे की ओर झुकें और हाथों को पीछे ले जाएं।एड़ी को धीरे से पकड़ें और अपनी चिन को ऊपर उठाते हुए पेट को आगे की ओर धकेलें। सांस छोड़ते हुए धीरे से आर्च को छोड़ दें और धीरे-धीरे आसन से बाहर आ जाएं।
हस्तपादासन
यह आसन सीधे एंडोक्राइन सिस्‍टम पर काम करता है और यह आपके सिर में ब्‍लड सर्कुलेशन में मदद करता है। यह क्लैविक्युलर ब्रीदिंग को भी इंस्‍पायर करता है जो लंग्‍स के सबसे ऊपरी हिस्से के उचित वेंटिलेशन में मदद करता है।
इस तरह के सभी आसन आपके लिए अच्छे हैं जो सिर के ब्लड सर्कुलेशन को इंक्रीज करते हैं।
यह भी पढ़ें

कैसे बढ़ा सकते हैं अपनी लंबाई


बालो को मसाज दे
अपको हमेशा अपने बालो को हेड मसाज जरूर देना चहिए । आपको चहिए की आप अपने सिर के ब्लड सर्कुलेशन को इंक्रीज करे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो