
नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ( Airtel ) ने अपने नए Xstream सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स अब एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के कंटेंट का लुत्फ उठा सकेंगे। कंपनी की यह नई सर्विस सेट-टॉप बॉक्स और स्टिक आधारित सेवा है। Airtel Xstream के जरिए यूजर्स अपने रेग्युलर टीवी पर स्मार्ट टीवी का आनंद ले सकते हैं।
Airtel Xstream कीमत
Airtel Xstream स्टिक की कीमत 3,999 रुपये है। लेकिन कंपनी के थैंक्स प्लेटिनम और गोल्ड ग्राहकों को यह सर्विस मुफ्त में मिलेगी। वहीं, अन्य ग्राहकों को एक महीने के लिए मुफ्त सर्विस मिलेगी। हालांकि इसके लिए उन्हें 999 रुपये का सालाना पैक लेना होगा। दूसरी तरफ एयरटेल डिजिटल टीवी के यूजर्स 2,249 रुपये के भुगतान पर Xstream बॉक्स अपग्रेड कर सकेंगे। Airtel Xstream को आज से कंपनी के साइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा जैसे स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Airtel Xstream फीचर्स
इस सर्विस के जरिए यूजर्स को 500 से ज्यादा चैनल्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें पहले से ही Xstream ऐप, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, यूट्यूब और एयटेल ऐप का भी सपोर्ट मिलेगा। यह एक 4K हाइब्रिड सेट-टॉप बॉक्स है जिसके जरिए साधारण टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई दिया गया है। Xstream में वाई-फाई, ब्लूटूथ और क्रोमकास्ट का भी सपोर्ट है। साथ ही इसके रिमोट में गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। मतलब की यूजर्स बोल कर भी अपने टीवी को कमांड दे सकेंगे।
Published on:
02 Sept 2019 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
