
Amazon ने भारत में लॉन्च किए 4 AC, कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी, जानिए फीचर्स
नई दिल्ली: ई–कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में AmazonBasics के चार एयर कंडीशनर ( Air conditioner ) लॉन्च किए हैं। इसमें AmazonBasics 1 Ton inverter AC, AmazonBasics 1 Ton non-inverter AC, AmazonBasics 1.5 Ton inverter AC और AmazonBasics 1.5 Ton non-inverter AC शामिल हैं। इन चारों एसी पर एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलेगी।
AmazonBasics एसी की खासियत है कि इसमें 4 लेयर फिल्ट्रेशन टेकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो धूल और बैक्टिरिया को रोकते हैं। इसके अलावा इसमें एंटी फंगल फंकशन दिया गया है जो एसी बंद होने पर evaporator coil को खुद साफ पानी से साफ कर देता है। साथ ही एसी में एनर्जी सेविंग मूड, हिडन डिस्प्ले और स्लीप मोड जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। ये एसी थ्री स्टार रेटिंग के साथ है जो बिजली की कम खपत करेगा।
फिलहाल AmazonBasics AC की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस एसी को अमेजन पर सेल के लिए लगाया जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों ई-कॉमर्स साइट्स एसी पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं।
Gadget Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
11 May 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
