
3,834 रुपये में मिल रहा है 45,000 वाला AC, मिलेगी 1 साल की वारंटी
नई दिल्ली: गर्मी शुरू होने के साथ ही लोगों ने एयर कंडीशन, रेफ्रिजरेटर और कूलर खरीदना शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि ये सारी चीजें आधे से कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, FlipkartCooling Days sale शुरू हो गया है, जो 28 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। इस सेल में क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए EMI पर सामान खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Flipkart सेल में आप 45,000 वाले एयर कंडीशन को मात्र 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही क्रेडिट/डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए EMI पर खरीदने पर आपको 10 फीसदी का और डिस्काउंट मिलेगा। अगर MarQ कंपनी के स्प्लिट एसी की बात करें तो इसे ग्राहक 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 45,000 रुपये है। EMI पर यही एसी खरीदने पर आपको प्रतिमाह सिर्फ 3,834 रुपये देने होंगे। साथ ही इस एसी पर कंपनी की तरफ से 1 साल की प्रॉडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी दी जा रही है।
Voltas के 1.5 टन स्प्लिट एसी को 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 50,000 रुपये हैं। वहीं गोदरेज के 185 लीटर वाले सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर को flipkart cooling days sale में मात्र 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 14,560 रुपये है। साथ ही अगर इसे आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10 फीसदी का और डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही Bajaj के कूलर को 4,899 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी बाजार में कीमत 6,490 रुपये हैं। साथ ही 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद इसे बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Published on:
29 Mar 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
