
नई दिल्ली: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Detel ने अपना नया टीवी लॉन्च किया है। कंपनी की यह नई 65 इंच की टीवी 4K एलईडी सपोर्ट के साथ आती है। इस टीवी की कीमत 57,999 रुपए है। ग्राहक इस टीवी को कंपनी की ऑनलाइन साइट और ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन ( Amazon ) और पेटीएम ( Paytm ) से खरीद सकेंगे। इस टीवी को अगले महीने से ऑफलाइन मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Detel 64 inch Smart 4K TV फीचर्स
Detel की इस टीवी में 65 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन (3840 X 2160) पिक्सल का है। यह 2×10 वॉट स्पीकर और 350 nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें एंड्रॉयड OS का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ऐप स्टोरेज के लिए 1 जीबी रैम और8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Detel 64 inch Smart 4K टीवी में पहले से ही कई लोकप्रिय एंड्रॉयड ऐप्स दिए गए हैं। इनमें YouTube , Amazon Prime, Hotstar और Netflix शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि टीवी के साथ मिलने वाले रिमोर्ट में नेटफ्लिक्स का अलग से बटन भी दिया गया है।
कंपनी की ऑनलाइन साइट पर Detel Monsoon Dhamaka सेल का भी आयोजन किया गया है। इस सेल के तहत अगर आप Detel के किसी भी टीवी की खरीदारी करते हैं तो आपको साथ में Posh Speaker मुफ्त मिलेगा। साथ ही आप लिस्ट किए गए टीवी पर डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं। यह सेल 3 जुलाई को शुरु हुई थी, जो 31 जुलाई तक चलेगी।
Updated on:
26 Jul 2019 03:26 pm
Published on:
26 Jul 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
