
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) पर The Big Billion Days सेल की शुरुआत हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 4 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक कई सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यहां टीवी अप्लायंस पर 75% तक की छूट दी जा रही है। अगर आप खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Thomson टीवी
इस सेल के दौरान ग्राहक Thomson R9 24 इंच एलईडी टीवी को 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक 500 रुपये प्रति महीने नो-कॉस्ट ईएमआई और 2,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक के कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, 1,000 रुपये और खर्च करने पर Thomson 32 इंच एलईडी टीवी को महज 6,99 9 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे 584 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और3,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है।
Samsung और Motorola टीवी
यहां Samsung के 32 इंच टीवी को 13,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसे 1,167 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और 3,500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए Motorola के 32 इंच स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को भी सेल में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि इसके 13,999 रुपये की कीमत पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। लेकिन इस टीवी को 1,167 रुपये प्रति महीने की ईएमआई और 7,800 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इन टीवी पर भी कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड के इस्तेमाल पर अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है।
Published on:
29 Sept 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
