
1 जनवरी से TV देखना हो जाएगा महंगा, हर चैनल के लिए देने होंगे इतने रुपये
नई दिल्ली: आज के समय में हर कोई TV देखना पसंद करता है और यही वजह है कि वो टीवी शो देखने के लिए केबल और डीटीएच को लगवाते है। लेकिन अब केबल और डीटीएच का खर्च 1 जनवरी से बढ़ने जा रहा है। दरअसल, 1 जनवरी से ट्राई का नया नियम लागू हो रहा है, जिसके बाद आपको हर चैनल के लिए भुगतान करना पड़ेगा।
अभी तक केबल या डीटीएच के जरिए करीब 100 चैनल फ्री में मिलते है, लेकिन एक जनवरी से इस फ्री चैनल के लिए आपको करीब 130 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अगर प्रीमियम, एचडी और र्स्पोट्स के सभी चैनल देखना चाहते हैं तो 600 रुपए हर महीने खर्च करने होंगे। वहीं गांव कस्बों और छोटे शहरों में 200-250 रुपये की जगह 440 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके अलावा स्टार इंडिया के 13 चैनल के लिए 49 रुपये, सोनी टीवी के 9 चैनल के लिए 31 रुपये, इंडिया कास्ट के 20 चैनल के लिए 25 रुपये और टीवी टुडे के 2 चैनल के लिए 00.75 पैसे खर्च करने होंगे।
वहीं बिग मैजिक, जी अनमोल, बिंदास, रिश्ते, सोनी पल, लिविंग फूड्स, स्टार उत्सव, मूवीज ओके, सोनी मैक्स-2 जी एक्शन, सोनी वाह, जी अनमोल सिनेमा, सोनी मिक्स, जिंग, जी ईटीसी, बॉलीवुड, वीएच-1, डिस्कवरी साइंस के लिए भी पैसे देने होंगे।
न्यूज 18 इंडिया, आजतक, एनडीटीवी इंडिया, सीएनबीसी आवाज, सीएनएन, एनडीटीवी औस जी इंटरटेनमेंट से जुड़े सभी 24 चैनल को देखने के लिए 45 रुपए का भुगतान हर महीने करना होगा।
Published on:
20 Dec 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम अप्लाएंसेज
गैजेट
ट्रेंडिंग
