
स्टेम कटिंग से महकाएं अपना बगीचा
अपनी बगिया को आप कटिंग यानी कलम से उगने वाले पौधों से सुंदर और हरा-भरा बना सकते हैं। कटिंग की मदद से आप कम समय में पौधे उगा सकते हैं। इसके लिए कटिंग यानी कलम के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है तो आइए जानते हैं -
सॉफ्टवुड कटिंग: इसमें तना मुलायम होता है।
सेमी हार्डवुड कटिंग: तना थोड़ा सख्त व थोड़ा मुलायम होता है।
हार्डवुड कटिंग: इसमें तना बेहद सख्त होता है।
कटिंग की लंबाई: यह पौधे पर भी निर्भर करता है। अमूमन कटिंग करते समय 4-8 इंच तक कटिंग की लंबाई रखी जा सकती है।
कटिंग के बाद क्या करें
अच्छी तरह से जड़ आए इसके लिए रूटिंग हॉर्मोन का प्रयोग कर सकते हैं।
शहद या फिर एलोवेरा जेल भी लगाएं।
कटिंग करने के बाद एक बार अच्छे से पानी डालें। उसे किसी छायादार जगह पर रख दें।
ये पौधे लगा सकते हैं
गुलाब, कनेर, गुड़हल, चांदनी, मोगरा, मनीप्लांट, एरोहेड प्लांट, बोगनवेलिया, जेड प्लांट, जरबेरा, स्नेक प्लांट, फाइकस आदि को पॉटिंग मिक्स या पानी में कटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
Published on:
01 Apr 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम एंड गार्डन
ट्रेंडिंग
