20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेम कटिंग से महकाएं अपना बगीचा

अपने घर-आंगन की बगिया में रंग-बिरंगे फूल व हरे-भरे पौधे किसे अच्छे नहीं लगते। हर कोई चाहता है कि उसके घर की चाहे बालकनी हो या छोटा-सा बगीचा, वह भांति-भांति के रंगीन फूलों व खुशबू से महकता रहे। इसके लिए ज्यादा प्रयास की आवश्यकता नहीं है, बस आपको पौधों की देखरेख और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
स्टेम कटिंग से महकाएं अपना बगीचा

स्टेम कटिंग से महकाएं अपना बगीचा

अपनी बगिया को आप कटिंग यानी कलम से उगने वाले पौधों से सुंदर और हरा-भरा बना सकते हैं। कटिंग की मदद से आप कम समय में पौधे उगा सकते हैं। इसके लिए कटिंग यानी कलम के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है तो आइए जानते हैं -

सॉफ्टवुड कटिंग: इसमें तना मुलायम होता है।

सेमी हार्डवुड कटिंग: तना थोड़ा सख्त व थोड़ा मुलायम होता है।

हार्डवुड कटिंग: इसमें तना बेहद सख्त होता है।

कटिंग की लंबाई: यह पौधे पर भी निर्भर करता है। अमूमन कटिंग करते समय 4-8 इंच तक कटिंग की लंबाई रखी जा सकती है।

कटिंग के बाद क्या करें

अच्छी तरह से जड़ आए इसके लिए रूटिंग हॉर्मोन का प्रयोग कर सकते हैं।

शहद या फिर एलोवेरा जेल भी लगाएं।

कटिंग करने के बाद एक बार अच्छे से पानी डालें। उसे किसी छायादार जगह पर रख दें।

ये पौधे लगा सकते हैं

गुलाब, कनेर, गुड़हल, चांदनी, मोगरा, मनीप्लांट, एरोहेड प्लांट, बोगनवेलिया, जेड प्लांट, जरबेरा, स्नेक प्लांट, फाइकस आदि को पॉटिंग मिक्स या पानी में कटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।