
Caption 2 : Test Article
छोटे बच्चों की फेवरेट 'पन्नी..... पतंगों की बात हो और पन्नी का जिक्र नहीं हो ऐसा कैसे हो सकता है। बच्चों की फेवरेट पन्नी इस बार चाहे कितनी ही महंगी हुई हो लेकिन इसकी बिक्री में किसी प्रकार की मंदी नहीं है। मोटू-पतलू, टॉम एण्ड जैरी, डोरेमोन जैसी कई डिजायन बच्चों को आकर्षित कर रही है। बंद हुआ चाइनीज मांझा-डोर.... इस बार इलाके की दुकानों पर चाइनीज मांझा नहीं दिख रहा। पतंग कारोबारियों ने बताया कि वे खुद चाइनीज मांझे की बिक्री के विरोध में हैं। हालांकि कुछ लोग इसकी डिमांड आज भी करते हैं। जीएसटी का प्रभाव है लेकिन उतना नहीं- ऐसा नहीं है कि जीएसटी के कारण पतंगें महंगी नहीं हुई। महंगी हुई हैं लेकिन इससे ना तो पतंग विके्रताओं को कोई परेशानी हुई है और ना ही शौकीन पीछे हट रहे हैं। हालांकि मांझे-डोर में भी बढ़ी हुई दरें लोगों को पतंग खरीदने पर एकबारगी सोचने पर मजबूर कर रही हैं। इलाके में पतंग के दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी के आने से पतंग-मांझे की बिक्री में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। उनका कहना है कि शीतकालीन अवकाश में अच्छा कारोबार हुआ है। उड़ती पतंगे देंगी सोशल मैसेज मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है, तो आसमान में पक्षियों की तरह पतंगो का उडऩा लाजमी है। इस बार की मकर संक्रांति पतंगो की मस्ती के साथ-साथ लोगों को अनेक तरह के सामाजिक संदेश भी दे रही हैं। पतंगो पर छपे ये संदेशभरे स्लोगन लोगों को लुभाने के साथ प्रेरित भी कर रहे हैं।
टोंक रोड एरिया के कु छ लोगों ने इसे पॉजिटिव बताया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश आदर्श बाजार की खुशबू मित्तल बताती है कि अब ये स्लोगन पतंगो की शोभा बढ़ा रहे हैं। मेरी बेटी-मेरा अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन लिखी पतंगे बाजार में बहुत डिमांड है। ग्राहक इन्हें पसंद कर बड़ी मात्रा में खरीदकर बच्चों के लिए ले जा रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान नवरतनमल काकड़ेवाला बताते है कि स्वच्छ भारत अभियान का संदेश अब पतंगो के जरिए लोगों तक पहुचाया जाकर इससे अधिक से अधिक जुडऩे की भी अपील की जा रही है।
Updated on:
03 Apr 2024 11:31 am
Published on:
28 Aug 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहोम एंड गार्डन
ट्रेंडिंग
