17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Test news : रंगबिरंगी पंतगों से सरोबार हुआ आसमान

Test news : रंगबिरंगी पंतगों से सरोबार हुआ आसमान

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Kumar

Aug 28, 2019

Title 2 : test news

Caption 1 : test news,Caption 1 : test news,Caption 2 : test news

Test news : मकर संक्रांति को लेकर पतंगबाजी का शौक चरम पर है। सुबह से ही बच्चे-बड़े छतों पर चढ़कर खुद की पतंग को आसमान छूने और दूसरों की पतंग को काटने के जतन में लगे देखे जा सकते हैं। सुबह-शाम तो आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से अटा देखा सकता है। लोगों में उत्साह चरम पर है। बच्चे हो या बड़े, बूढ़े हो या जवान सभी पर पतंगबाजी का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है। बरेली-रामपुरवाली की विशेष डिमांड बरकत नगर चौराहा स्थित पतंग के दुकानदार राहुल बंसल ने बताया कि बरेली और रामपुर के पतंग, मांझे, डोर हमेशा डिमांड में रहते हैं। लोग आज भी बरेली और रामपुर के ही डोर-मांझे मांगते हैं। जहां मांझे का एक सामान्य गट्टा १००-१२० रुपए तक आसानी से मिल जाता था वहीं अब वह १२०-१७० रुपए में मिल रहा है। छतों पर लोग, निगाहें आसमान पर टोंक रोड क्षेत्र का कोई भी इलाका हो पतंगबाजी के दीवानों से अटा हुआ नजर आ रहा है। बरकत नगर, किसान मार्ग, लाल कोठी, महारानी फार्म में अधिकतर छतों पर पतंग उड़ती नजर आ रही हो। बच्चे हो या बड़े, बूढ़े हो या जवान सभी पतंगों की मस्ती में सराबोर दिख रहे हैं। जहां बच्चे पूरा दिन छतों पर गुजार रहे हैं वहीं बुजुर्ग भी धूप के बहाने छतों पर दिखाई दे रहे हैं। छतों पर चलते गाने और वो काटा वो मारा की गूंज से इलाका पतंगों की आगोश में सिमटा हुआ नजर आ रहा है।