23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग-उमंग: सरल ने बडी सरलता से किया श्रोताओं का मनोरंजन, रविशंकर और विजय माल्या रहे निशाने पर

जाने माने व्यंग्यकार संपत सरल ने भी श्रोताओं का जमकर मनोरंजन किया। रंग-उमंग के मंच पर सरल ने कुछ मारवाडी भाषा में कविताए पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव पर चुटकिया लेकर जयपुराइट्स को जमकर हंसाया। श्री श्री रविशंकर और विजय माल्या के ताज़ा प्रकरणो का बजी किया जिक्र कर सरल ने समां बांध दिया। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Mar 15, 2016

हास्य का डोज देने के लिए देशभर के नामी कवि आज अपनी हास्य रचनाओं से जयपुराइट्स का जमकर मनोरंजन किया। राजस्थान पत्रिका की ओर से जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज के ईस्ट लॉन में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन 'रंग-उमंग' में देश भर के जाने माने कवियों ने अपनी नज्में पेश की।

जाने माने व्यंग्यकार संपत सरल ने भी श्रोताओं का जमकर मनोरंजन किया। रंग-उमंग के मंच पर सरल ने कुछ मारवाडी भाषा में कविताए पेश कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु बाबा रामदेव पर चुटकिया लेकर जयपुराइट्स को जमकर हंसाया। श्री श्री रविशंकर और विजय माल्या के ताज़ा प्रकरणो का बजी किया जिक्र कर सरल ने समां बांध दिया।

संपत सरल ने राजनीति पर जमकर कटाक्ष करते हुए लालकृष्ण अडवाणी मुरली मनोहर जोशी की बीजेपी में मौजूदा स्थिति पर भी किया मज़ाक किया। उन्होने ट्विटर,फेसबुक जैसे सोश्यल मीडिया पर भी जमकर लोगों को हंसाया। सरल ने भारत पाकिस्तान के रिश्तों और इनके बीच अमेरिका की भूमिका का भी ज़िक्र किया

#RangUmangKaviSammelan #RajasthanPatrika #SampatSaral

Posted by Rajasthan Patrika on Tuesday, March 15, 2016