19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन संबंधी समस्या से निजात और सफलता पाने के लिए आज ही छोड़ दे ये आदतें

ये आदतें देती हैं अपयश और बनातीं हैं कंगाल, इन 3 बुरी आदतों को तुरंत कर लें दूर

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Feb 21, 2022

habits_astro.jpg

habits Astro

ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन में ग्रहों का अत्यंत महत्व होता है। क्योंकि हर ग्रह का अच्छा या बुरा प्रभाव जातकों के जीवन में अवश्य पड़ता है। वहीं जीवन में आपके स्वभाव पर भी ग्रहों का काफी असर देखने को मिलता है। जिसके चलते जातक की आदतें भी ग्रहों से प्रभावित होती हैं। वहीं कुछ आदतें तो लोगों की ऐसी भी होती हैं जिनने कारण मजबूत ग्रह तक कमजोर हो जाते हैं।

इन आदतों की सबसे सरल परिभाषा के अनुसार कई बार कुछ लोग बैठे बैठे जाने अंजाने में अपना पैर हिलाते रहते हैं। ये एक बुरी आदत मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोगों का चंद्र कमजोर होता है, जिससे उसका मन भटकता है।

इसी तरह की कई आदतें भी ऐसी होती हैं जो जातक के भाग्य को तक बिगाड़ने का काम कर देती हैं। ज्योतिष के जानकार एके शुक्ला का कहना है कि हमारी आदतें न केवल ग्रहों पर आधारित होती हैं, बल्कि यदि कुंडली में आपके दुष्ट ग्रह मजबूत हों, तो वे आपकी आदतों का इस प्रकार आपसे उपयोग कराते हैं। जिससे आपके अच्छे ग्रह भी अपना प्रभाव कम करने लगें, यहां तक की कई बार तो दुष्ट ग्रहों द्वारा आपको जिन आदतों की ओर अग्रसर किया जाता है, वे आपके भाग्य को तक प्रभावित करती हैं।

साथ ही ये आदतें आपके ग्रहों की स्थिति में तक परिवर्तन ला देती हैं। पंडित शुक्ला के अनुसार ऐसा नहीं है कि केवल बुरे ग्रह ही आपकी आदतों पर असर डालते हैं, बल्कि कई बार अच्छे ग्रह भी आपकी आदतों को प्रभावित करते हुए, अच्छी आदतों को प्रभावित करते हुए आपके अच्छे ग्रहों को मजबूत करते हैं।

Must Read- शनि के परिवर्तन का असर- पहले शनि करेंगे मंगल के नक्षत्र में प्रवेश, फिर होगा शनि की राशि में मंगल का गोचर

ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष के मुताबिक कुछ उन बुरी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो खूब प्रयास के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलने देती साथ ही हमेशा धन संबंधी समस्या को बनाए रखती हैं।

तुरंत छोड़ दें इन आदतों को —
1- पैर हिलाने की आदत :
बैठे बैठे कुछ लोगों की आदत होती है कि वे पैर हिलाते रहते हैं, जिसके कारण ज्योतिष के अनुसार इनका चंद्रमा कमजोर हो जाता है। जिसके चलते कोई ना कोई बात इनके मन में हमेशा घूमती रहती है। जिसके कारण कई बार ऐसे लोगों को मानसिक रूप से कमजोर देखा गया है। ज्योतिष के मुताबिक ऐसे लोगों को तनाव पालने की खात आदत होती है। माना जाता है कि अपनी ये आदत छोड़ देने पर इनकी मानसिक स्थिति अच्छी होने के साथ ही इनकी मां का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

Must Read- क्या कहता है आपका व आपके अपनों का अंगूठा? आकार से पहचानें खासियत

2- नाखून चबाने की आदत:
कई बार आपने भी देखा होगा कि कभी लोग किसी तनाव में आकर तो कभी बैठे बैठे ही अपने नाखून चबाने लगते हैं। ज्योतिष में माना जाता है कि जो नाखून चबाने वाले लोगों का इससे प्रभावित होकर सूर्य कमजोर होता चला जाता है। आंखों की ऐसे लोगों को समस्या रहती है, साथ ही बिना वजह के इन्हें अपयश भी भोगना पड़ता है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यदि ऐसे लोग अपनी इस आदत को छोड़ देते हैं तो आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ ही आंखों की रोशनी भी अच्छी रहती है।

3- घर के सामान से जुड़ी स्थिति:
कई लोग घर में बाहर से आने पर अपने कपड़े कहीं भी फेंक देने के अलावा अपने जूते चप्पल भी इधर उधर डाल देते हैं। यानि ये लोग सलीके से और एक निश्चित स्थान पर यह सब नहीं रखते हैं। कुल मिलाकर ऐसे लोग घर में सिस्टम को फॉलो नहीं करते हैं, ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ऐसे लोगों का शनि कमजोर हो जाता है। जिसके कारण इनके रोजगार में उतार चढ़ाव लगा रहता है, साथ ही इनके कॅरियर में भी कई तरह की परेशानियां आती हैं। इसके अतिरिक्त इन लोगों के घर में चोरी जैसी घटनाएं भी खूब देखने को मिलती हैं।