
अंकज्योतिष 10 जून 2019: आज इन 5 अंक वाले जातकों को कोई बड़ी खुशी मिलेगी
अंक 01: संस्थान के कार्यों में नवीनता लाने के लिए धीरे-धीरे विस्तार के विषय में गंभीरता से सोचना होगा। मन न लगने की स्थिति में शारीरिक मेहनत से जुड़े कार्य करने से बचें। अनुकूलता के लिए पक्षियों के लिए दानापानी की व्यवस्था करें।
अंक 02: पिछले कुछ समय से व्यापार के तरीके में बदलाव का परिणाम बढ़े हुए लाभांश के रूप में मिलेगा। नौकरी में पदावनति से बचने के लिए दूसरों के कार्यों में दखल देने से बचें। अनुकूलता के लिए गाय की बछड़े सहित पूजा करें।
अंक 03: कार्यालय पर काम से उच्चाटन होने के बावजूद मजबूरीवश पूरे समय लगे रहना पड़ेगा। भाग्य की प्रबलता सांस्कृतिक कार्यों में अत्याधिक खर्च का बोझ महसूस नहीं होने देगी। अनुकूलता के लिए घर में यथासंभव अग्निहोत्र करने का प्रयास करें।
अंक 04: मानसिक अशांति को दूर करने के लिए मनोरंजन पर किया गया खर्च भी काम नहीं आएगा। बुजुर्गों की नसीहत को ध्यान में रखने से किसी बड़े नुकसान से बच जाएंगे। अनुकूलता के लिए प्रत्येक कार्य सहयोग से करने की कोशिश करें।
अंक 05: किसी नई योजना में आ रही समस्या के हल होने से अपेक्षाएं बहुत अधिक बढ़ जाएगी। कार्यस्थल पर वरिष्ठों के साथ भावनात्मक संबंधों का फायदा सोच के विपरीत आएगा। अनुकूलता के लिए स्वयं के हाथ से निर्मित भोजन का भोग लगाएं।
अंक 06: पारिवारिक सदस्यों की जरूरतों को समय पर पूरा करने से मान-सम्मान बढ़ेगा व आत्मसंतोष रहेगा। सामाजिक संस्थाओं में अपने महत्व को स्वीकार किया जाने लगेगा। अनुकूलता के लिए घर में अपनी सलाह देने से बचें।
अंक 07: बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना होगा। कानूनी मामलों में अपने द्वारा अनदेखी के परिणाम प्रतिकुल हो सकते हैं। उत्साह से भरे होने के कारण समस्त कार्य समय पर पूर्ण होंगे। अनुकूलता के लिए मीठे का सेवन कर घर से निकलें।
अंक 08: पूरे परिवार के साथ धार्मिक प्रसंग में शामिल होने व लघु यात्रा करने का मौका मिल सकता है। सही वक्त पर मिले पैसों को जल्द से जल्द निवेश करना अपने हित में रहेगा। अनुकूलता के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें।
अंक 09: भाग्योदय की स्थिति में समस्त बातों की गहराई में जाना होगा। संस्थान के नये प्रोजेक्ट में कठोर मेहनत के परिणाम मिलने लगेंगे। मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करेंगे। अनुकूलता के लिए मिश्रित रंग के पुष्प भगवान को अर्पित करें।
Published on:
10 Dec 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
