
अंक 01: मन न लगने के बावजूद भी रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं को अच्छे से संभालकर रखने का प्रयत्न करें। लंबे निवेश की शुरुआत करने से बचने की कोशिश करें। अनुकूलता के लिए असहाय व्यक्ति की यथासंभव मदद करें।
अंक 02: मानसिक स्थिति के ठीक न होने के कारण विद्यार्थियों को तैयार विषय पर दोबारा से मेहनत करनी होगी। जनहित को समझने के लिए सेवक की तरह व्यवहार करना होगा। अनुकूलता के लिए भोजन करते समय मौन धारण करें।
अंक 03: बीना सम्पूर्ण ज्ञान के अपने हितैशी को कोई महत्वपूर्ण विषय पर सलाह देने से बचें। मानसिक द्वंद की स्थिति में मजदूर तबके को एकदम से आक्रोश में नहीं आना चाहिए। अनुकूलता के लिए यथासंभव सत्य बोलने की कोशिश करें।
अंक 04: परिवार में हो रहे अत्याधिक खर्चों के बावजूद भी लोकलाज के भय से कोई सख्त कदम नहीं उठा पाएंगे। स्वस्थ वाणी व विचारों को हमेशा के लिए अमल में लाना होगा। अनुकूलता के लिए बहते जल में थोड़ा सा पंचामृत प्रवाहित करें।
अंक 05: परीक्षाओं की तैयारी के बीच में विद्यार्थी वर्ग का टूटा मनोबल वापस लौट आएगा। बुजुर्गों से मिली नसीहत को वर्तमान परिपेक्ष्य में ढालते हुए अमल में लाना होगा। अनुकूलता के लिए कुमकुम का तीलक लगाकर कार्य शुरू करें।
अंक 06: पहले से खराब व्यक्तित्व को सुधारने के लिए दिनचर्या में परिवर्तन के साथ-साथ लोकहित के कार्यों में भी सहयोग देना होगा। अहम् की भावना त्याग कर स्वयं पहल करें। अनुकूलता के लिए परिवार में अपनी राय देने से बचें।
अंक 07: आपकी भावी योजनाओं में दूसरों के अनावश्यक हस्तक्षेप बढ़ने से मन में बेचैनी रहेगी। लोक कल्याण के कार्यों में सुपात्र का चयन नहीं कर पाने के कारण मन दुखी रहेगा। अनुकूलता के लिए आंवले के वृक्ष के समीप घी का दीपक लगाएं।
अंक 08: सहयोगियों के साथ दोस्ताना संबंध बनाने की भावना पर जोर देते हुए कार्य करने होंगे। भरपूर आराम के बाद भी मन में बेचैनी रहेगी व पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाएंगे। अनुकूलता के लिए सरस्वती देवी के वैदिक मंत्र का जप करें।
अंक 09: जमीनों के काम में बहुत दिनों से रूका पैसा वापस आने से मन प्रसन्न रहेगा व दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करने की सोच पाएंगे। संगत के कारण धन का अपव्यय हो सकता है। अनुकूलता के लिए व्यवहार में ईमानदार बनकर रहें।
Published on:
22 Nov 2019 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
