
अंकज्योतिष 03 जून 2019: आज आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, दिन रहेगा उत्तम
अंक 01: नई जगह पर काम करते हुए अपने सहज व्यवहार से कई तरह के दोस्त जुड़ेंगे व संबंध विकसित होंगे। जनपक्ष का रूझान अपनी तरफ देख भविष्य के प्रति निश्चितता रहेगी। अनुकूलता के लिए कुछ देर गायत्री मंत्र का जप करें।
अंक 02: भावनाओं की कद्र करते हुए किन्ही सौदों में बिना लाभहानि के भी काम करना पड़ सकता है। माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति पहले से अधिक सचेत रहने की जरूरत रहेगी। अनुकूलता के लिए दिन के समय कुछ देर मौन रहें।
अंक 03: मानसिक रूप से अस्थिर होने के कारण कोई भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिली असफलता से निराश होने के बजाए अच्छे से प्रयत्न करें। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल घर में शंखनाद करें।
अंक 04: अजनबी व्यक्तियों से संबंधों को निखारने का प्रयास करने होंगे व व्यवहार में बदलाव लाना होगा। किसी भी तरह धर्नाजन करने की कोशिश से मुसिबत में पड़ सकते हैं। अनुकूलता के लिए प्रकृति का नुकसान करने से बचें।
अंक 05: रिश्तेदारी में किये कार्य से आपके प्रति आकांक्षाएं बढ़ जाएगी, जिसे पूरा करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बैंक से मनमाफिक ऋण लेने की प्रक्रिया में सफल रहेंगे। अनुकूलता के लिए हनुमान मंदिर में चौमुखी दीपक लगाएं।
अंक 06: मन के विचलित रहने की स्थिति में मेहनत से जुड़े कार्यों को कुछ समय के लिए टाल दें। बच्चों से भरपूर मदद मिलेगी व पहले से बिगड़े सामंजस्य ठीक हो जाएंगे। अनुकूलता के लिए हरे रंग के उपयोग से बचकर रहें।
अंक 07: कार्यालय में अपने पद से छोटे कर्मचारियों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे व इसके दूरगामी परिणाम पक्ष में आएंगे। परोपकार के कार्यों में धन खर्च होगा। अनुकूलता के लिए बिल्वपत्र के वृक्ष की 5 परिक्रमा लगाएं।
अंक 08: मानसिक रूप से अस्थिरता के कारण बार-बार अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है। सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पूरी तल्लीनता से लगना होगा। अनुकूलता के लिए दोपहर पश्चात श्वेत पदार्थों के सेवन से बचें।
अंक 09: परिवार में महत्व के कम होने के बाद भी अपने फर्ज निभाने में कसर बाकी न रखें। समय परिवर्तन के साथ-साथ बहुत सी परिस्थितियों में व्यापक बदलाव के लिए तैयार रहें। अनुकूलता के लिए देवी मंदिर में निंबुओं की माला चढ़ाएं।
Published on:
28 Dec 2019 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
