
मेष (Aries) मेष राशि चक्र की पहली राशि है, इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं. आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मेष का राशिफल क्या कहता है?
मेष राशि : आज काम की अधिकता रहेगी। नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण व पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं। आर्थिक निवेश सोच-समझकर कार्य करें। पारिवारिक कार्यों में आप की पूछ—परख बढ़ेगी। आज आप जितनी मेहनत करेंगे उतना अच्छा फल आपको मिलेगा। आजघर पर अचानक से कोई मरम्मत कराने की जरूरत पड़ सकती है। महिलाएं घर के काम को करते समय जल्दबाजी करने से बचना चाहिए। दोस्तों के साथ संबंध बेहतर होंगे, पुराने विवाद भी खत्म होंगे। संतान से संबंधित कोई खुशी प्राप्त हो सकती है. आज उनकी शिकायतों, समस्याओं पर भी गौर करें. ग्रह गोचर आज अच्छे परिणाम प्रदान कर रहे हैं. आज भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत बनेंगे।
वित्त- आज आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. निवेश संबंधी लाभ भी होगा।
कैरियर- व्यवसायिक दृष्टि से समय अच्छा है. ऑफिस में किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से कोई दिक्कत हो सकती हैे। ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा अधिक होगा।
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर का सहयोग रहेगा. लवमेट से आपसी संबंधों में और मजबूती आएगी। आप किसी पुरानी बात को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन जीवनसाथी से बात शेयर करके सब ठीक हो जायेगा।
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य समस्या से जूझना पड़ सकता है।
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग सुनहरा
अनुकूल सलाह— शनिदेव के मंदिर जाकर दर्शन पूजन करें.
Published on:
31 Dec 2021 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
