
Today's gemini Horoscope
ज्योतिष के अनुसार मिथुन राशि राशिचक्र की तीसरी राशि है। आइए जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषी व पंचांगकर्ता पंडित चंदनश्याम नारायण व्यास के अनुसार आज मिथुन का राशिफल क्या कहता है?
मिथुन राशि :- आज आकस्मिक लाभ हो सकता है। निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता होगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उमीद है। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगा रहेगा। परिवार के साथ किसी मंदिर में जा सकते हैं। इस राशि के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी दूसरी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आएगी. जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी सरकारी नौकरी के लिए चयनित भी हो सकते हैं। किसी को उधार दिया हुआ धन आज आपको वापस मिलेगा।
आज कोई धार्मिक आयोजन संपन्न करवाने की योजनाएं बन सकती हैं। घर की मरम्मत आदि का विचार बन सकता है.
वित्त- पुश्तैनी प्रॉपर्टी संबंधी आय बढ़ने की उम्मीद है। आय को बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाओं की जरूरत है।
करियर- बिजनेस मं पार्टनर तथा कर्मचारियों पर निर्भरता कम करें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने डॉक्यूमेंट वगैरह बहुत संभालकर रखें।
दांपत्य और प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ चल रही गलतफहमियां दूर होगी। किसी पुराने मित्र से मुलाकात दिन को खुशनुमा व तरोताजा बनाएगी।
स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं पर ज्यादा चिंता ना करें।
आज का शुभ अंक- 8
आज का शुभ रंग-काला
अनुकूल सलाह— आज कोई भी अहम काम पिता के चरण छूकर लेकर आशीर्वाद लेकर ही प्रारंभ करें. पिता या पिता के समान बुजुर्गों का सम्मान करें.
Published on:
01 Jan 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
