
कुंभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वासी भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके हासिल भी करते हैं। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 16वें दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुम्भ :-अपने निजी जीवन में दूसरों को दखल न दें। मस्तिष्क पीड़ा हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। विदेश जाने के योग हैं।
कुम्भ राशिफल— भाग्य आपका साथ देगा। काम का दायरा बढ़ सकता है आप मानसिक तनाव महसूस कर सकते है। आँख बंद करके किसी पर भरोसा न करें। परिवार में ख़ुशी और ग़म के मिले जुले क्षण रहेंगे। संतान संबंधी कोई शिकायत सामने आ सकती है. ऐसा होने पर भी डांट—फटकार से बचें, समझाइश देकर काम चलाएं.
वित्त— थोड़ी बहुत आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पर सकता है। बच्चे की शिक्षा पर धन का व्यय करना पड़ेगा। माता-पिता की ओर से आर्थिक सहयोग मिलेगा।
करियर— आलस्य के कारण कोई अच्छा अवसर खो सकते हैं। व्यवसायिक यात्रा आपके लिए लाभ प्रदान कर सकती है। ऑफिस में क्रोध पर नियंत्रण रखे नहीं तो बना बनाया काम बिगड़ सकता है।
दांपत्य व प्रेम— वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी की भावनाओं पर अवश्य ही ध्यान दें। लवमेट से बातचीत में वाणी पर संयम रखें।
हेल्थ— स्वास्थ्य थोड़ा ख़राब हो सकता है। शुगर की शिकायत बढ़ सकती है। लीवर से संबंधित परेशानी भी हो सकती है।
लकी नंबर— 3
लकी कलर— नेवी ब्लू
अनुकूल सलाह— विष्णुजी की विधि विधान से पूजा करें. किसी जरूरतमंद बच्चे को शिक्षण सामग्री का दान करें.
Published on:
15 Dec 2021 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
