13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Todays Horoscope 21 April 2022 तुला- कार्यो में रुकावट आए तो वास्तु परिवर्तन से मिलेगा लाभ

Today's libra Horoscope तुला राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह? aaj ka Rashifal  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Apr 20, 2022

tula.jpg

,

तुला दैनिक राशिफल Libra Daily Horoscope- राशिचक्र की सातवीं राशि तुला है। तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। तुला राशिवाले विवादों को निपटाने में कुशल होने के साथ ही न्याय की गहरी समझ रखते हैं। चीजों को अत्यंत शिष्टता के साथ कैसे किया जाता है, ये उस बात को अच्छे से जानते हैं। नाम के अनुरूप ये जीवन में संतुलित रवैया अपनाते हैं. आइए जानते हैं आज के दिन तुला का राशिफल क्या कहता है?

तुला राशि- कार्यो में रुकावट आ सकती है। कार्यस्थल पर बार—बार खराब हो रही मशीनरी के लिए अपने कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन कराने से लाभ होगा. संतान के विवाह प्रस्ताव आज आ सकते हैं।समय हंसी—खुशी व्यतीत होगा। आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें. इसकी वजह से आपके कई महत्वपूर्ण काम छूट भी सकते हैं। आज पुत्र या पुत्री को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत आ सकती है. ऐसा होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें.
वित्त- आय और व्यय का उचित समन्वय बना रहेगा। किसी खरीदारी में धोखा हो सकता है। बेकार के कार्यों में खर्च की अधिकता रहेगी।
करियर- प्रॉपर्टी से संबंधित व्यवसाय में कोई बेहतरीन डील होने की संभावना है। युवाओं का कारोबार संबंधी प्रयास सफल रहेगा। अपनी निवेश संबंधी योजनाओं को किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
दांपत्य व प्रेम- लव लाइफ या दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी।
हेल्थ- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा पर दिनचर्या तथा खान.पान उचित बनाकर रखना होगा।
लकी नंबर- 2
लकी कलर- सिल्वर
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा करें. केले के पेड़ की प्रदक्षिणा करें, केले का दान करें और केले का ही सेवन करें.