
वृश्चिक राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
ज्योतिष के अनुसार राशि चक्र की आठवीं राशि वृश्चिक के लोग संवेदनशील और सहज होते हैं। ये जातक भावुक और प्रखर होने के साथ ही स्वभाव से काफी गणनात्मक भी होते हैं। वृश्चिक राशि मंगल ग्रह की राशि है. इन जातकों के इष्ट देव हनुमानजी होते हैं. इस राशि के लोग बेहद पराक्रमी होते हैं और अपनी बातें किसी को साझा नहीं करते. मंगल देव के बीज मंत्र के जान से इनको खासा लाभ होता है. आइए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 24 वें दिन वृश्चिक का राशिफल क्या कहता है?
वृश्चिक (Scorpio) राशि— आप के अपनों से राजनीति का शिकार हो सकते हैं. सामाजिक जीवन में लोकप्रियता बढ़ेगी. लेन-देन में सावधानी बरतें. जीवनसाथी से संबंध घनिष्ठ होंगे. बुजुर्गो की भावनाओं का सम्मान करें. आय बढ़ेगी. आज राजनैतिक व सामाजिक गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। संतान से संबंधित कोई समस्या सामने आए तो उसका त्वरित निराकरण करें. संतान की हरसंभव सहायता करने का दिन है, इसका उचित परिणाम मिलेगा.
वित्त— आर्थिक रूप से कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्साह भरा वातावरण रहेगा।
करियर— बच्चों से संबंधित व्यवसाय, शिक्षा संस्थान आदि में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। ऑफिस का काम अधिक हो सकता है।
दांपत्य और प्रेम— प्रेम संबंधों को पारिवारिक सहमति मिल सकती है। अविवाहितों के लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। लाइफ पार्टनर से रोमांस का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य- वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, आज एक्सीडेंट या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है।
आज का लकी नंबर 3
आज का लकी कलर लाल
अनुकूल सलाह— शुक्रदेव की प्रसन्नता के लिए उनके बीज मंत्र ओम द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें
Published on:
23 Dec 2021 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
