
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की ग्याहरवीं राशि कुंभ राशि के जातक चिंतनशील व थोड़े आत्मकेन्द्रित स्वभाव के होने के साथ ही आत्मविश्वासी भी होते हैं। ये अथक परिश्रमी होने के चलते एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे कठोर परिश्रम करके हासिल भी करते हैं। कुंभ राशि शनिदेव की राशि है. इस राशि के जातकों पर शनिदेव का विशेष अनुग्रह माना जाता है. इन जातकों को शनिदेव की पूजा—अर्चना से खासा लाभ होता है. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 24 वें दिन कुंभ का राशिफल क्या कहता है?
कुंभ (Aquarius) राशि :- आप जो भी करते हैं लोगों की परवाह नहीं करते। ऑफिस में व्यस्तता के चलते घरेलू कार्यों पर ध्यान नहीं दें पाएंगे. सोच-समझकर उधार दें. व्यक्तिगत संबंध मधुर होंगे. प्रॉपर्टी में निवेश का सही समय है. विरोधियों को परास्त करने में सफल होंगे.
आज भाग्य पूरी तरह मेहरबान बना हुआ है। सांसारिक सुख प्राप्त होगा. संतान के विषय में कुछ चिंता बनी रहेगी हालांकि उनसे संबंधित कोई अहम समस्या का समाधान भी हो सकता है.
वित्त— बच्चों तथा परिवार के साथ शॉपिंग तथा मनोरंजन में खर्च होगा। इससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
करियर— बिजनेस में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। प्राइवेट नौकरी में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट से रिश्ता ठीक रहेगा। किसी विपरीत लिंगी के प्रति आकर्षण हो सकता है। लाइफ पार्टनर की सेहत का आज ध्यान रखें।
स्वास्थ्य- आज मानसिक तनाव लेने से बचें।
आज का लकी नंबर 7
आज का लकी कलर गुलाबी
अनुकूल सलाह— लक्ष्मीजी की विधिविधान से पूजा करें. देशी घी का दीपक जलाकर आरती करें, श्रीसूक्त की शुरुआती 16 ऋचाओं का पाठ करें
Published on:
23 Dec 2021 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
