
कन्या राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
ज्योतिष के अनुसार कन्या राशिचक्र की छठी राशि है। आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के 27 वें दिन कन्या का राशिफल क्या कहता है?
कन्या राशि- सरकारी कार्यों में रुकावट आ सकती है. किसी संत का दर्शन होगा. परिजनों और मित्रों का साथ आगे बढ़ने में सहायक होगा. धन कोष में वृद्धि होगी. भूमि में निवेश के योग बन रहे हैं. आज कर्मोंद्योग में तत्परता से लाभ होगा। स्वजनों से सुख, पारिवारिक मंगल कार्यों की खुशी होगी। रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा। विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने पर क्रोध पर काबू रखें। घर-गृहस्थी की समस्या सुलझ जायेगी। राजकीय मदद भी मिलेगी। सूर्यास्त के समय अचानक लाभ होने के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन कर्म करने पर ही जोर दें. संतान के कैरियर या शिक्षा से संबंधित कोई सुखद सूचना मिल सकती है.धार्मिक स्थल पर जाएंगे. पूजापाठ में समय व्यतीत होगा. इससे आज सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
वित्त. कोई धोखा देकर आपका धन चुराकर भाग सकता है इसलिए सतर्कता बरतें.
कैरियर. पब्लिक डीलिंग वाले बिजनेस में इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में है. आपको कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. प्राइवेट नौकरीवाले आत्मविश्वास के साथ काम करते रहें.
दांपत्य व प्रेम. आज प्रेम संबंध खुशनुमा बने रहेंगे. लाइफ पार्टनर या लवमेट से कोई तोहफा मिल सकता है.
स्वास्थ्य. मानसिक तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
आज का भाग्यांक 4
आज का शुभ रंग हरा
अनुकूल सलाह— शिवपूजन करें. हो सके तो शिवजी के सरल मंत्र ओम नम: शिवाय का कम से कम एक माला जाप करें.
Published on:
26 Dec 2021 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
