
Aaj Ka Rashifal 14 April 2022
मेष (Aries) मेष राशि चक्र की पहली राशि है, इस राशि के स्वामी मंगल देव हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मेष का राशिफल क्या कहता है?
मेष राशि -वित्तीय मामलों में दूूसरों पर भरोसा न करें। भावनात्मक संबंधो में नजदीकियां बढेंगी। किसी भी नए कार्य को करने के पूर्व रणनीति तैयार करें। नौकरी में तरक्की के आसार हैं। सामाजिक गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। आप किसी विशेष लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे। संतान से संबंधित कोई विशेष सुख प्राप्त हो सकता है. संतान को कोई दिक्कत आए तो उसका प्राथमिकता से निराकरण करने का प्रयास करें. आज माता-पिता की सलाह आपके लिए कारगर साबित हो सकती है. संतान की ओर से कुछ खास समाचार मिल सकता है लेकिन गंभीर मामलों को आपको शांति और बातचीत से सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए. आप थोड़े भावुक भी हो सकते हैं, लेकिन आपको इससे बचना चाहिए। अगर आप घर पर फर्नीचर का काम कराने की सोच रहे हैं तो दिन अच्छा है। कुल मिलाकर आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा।
वित्त— कोई रुकी हुई पेमेंट मिल सकती है। आर्थिक रूप से कोई निर्णय लेने में दिक्कत आए तो किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।
करियर— व्यवसाय में आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। टैक्स आदि के मामलों में कुछ उलझनें उत्पन्न हो सकती हैं। स्थान परिवर्तन की भी संभावना है। नौकरी में वेतन बढ़ने या पदोन्नति के अवसर बन रहे हैं।
दांपत्य व प्रेम- पुराने विपरीत लिंगी दोस्त से अचानक मुलाकात से यादें ताजा होंगी। लवमेट या लाइफ पार्टनर से आपसी संबंधों में मजबूती आएगी। लवमेट के साथ में कहीं घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज का शुभ अंक 01
आज का शुभ रंग सुनहरा
अनुकूल सलाह— मंगलदेव की प्रसन्नता के लिए उनके बीज मंत्र ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें.
Published on:
27 Dec 2021 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
