26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 31 January: मेष राशि के लोग जल्दबाजी में न करें फैसला, हो सकता है नुकसान

Aaj Ka Rashifal 31 January: मंगलवार मंगलमय है या परेशानियां लाएगा, आज का काम पूरा हो जाएगा या इसमें कोई बाधा आ जाएगी, इन सभी सवालों का जवाब है आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal ) में। इसे हम खास आपके लिए लाएं हैं उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से बातचीत के आधार पर, कैसा रहेगा आपका भविष्य फल (Aaj Ka Bhavishy Fal) जानने के लिए पढ़ें दैनिक राशिफल(Daily Rashifal)।

2 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Jan 30, 2023

aaj_ka_rashifal.jpg

आज का राशिफल

मेष: Aaj Ka Rashifal 31 January के अनुसार मेष राशि के जातकों को मंगलवार को जल्दबाजी में किए फैसलों से भारी नुकसान हो सकता है। आज के दिन परिवार में आप की बातों को सुना जायगा। मंगलवार राशिफल संकेत कर रहा है कि आज धार्मिक कार्यक्रमों में आपकी सहभागिता होगी। जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा।

वृषभः मंगलवार राशिफल के अनुसार वृषभ राशि के लोगों को उतावलेपन से बचना चाहिए। पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता । इसलिए आपको अपने बारी का इंजतार करना चाहिए। आज के दिन वृष राशि के लोगों के संतान के सहयोग से कार्य पूरे होंगे। नए लोगों से संपर्क बनेगा जो भविष्य में लाभदायक रहेगा। वाहन सुख संभव है।

मिथुनः मंगलवार राशिफल के अनुसार मिथुन राशि के लोगों के लिए आज सम्मान हासिल करने का दिन है। पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार जो लोग दूसरों के लिए मांगते हैं उन्हें कभी अपने लिए नहीं मागना पड़ता। माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। किसी के बहकावे में आकर सम्बन्ध तोड़ने से बचें। आज के दिन पैर में चोट लग सकती है। समाज में नाम होगा।

ये भी पढ़ेंः Monthly Rashifal February 2023: इन राशियों के लिए चुनौती, इनकी सफलता को लगेंगे पंख


कर्कः कर्क राशिफल के अनुसार आज सितारों की ऐसी दशा है कि इस राशि के जातकों ने जिन लोगों का सहयोग किया था, आज वे ही आप से मुंह फेर रहे हैं। बीमारी में दवा असर नहीं करेगी। आज के जो हालात हैं उसके अनुसार बेहतर होगा अपना डॉक्टर बदलें या किसी योग्य व्यक्ति से सलाह लें। नए भवन में जाने के योग हैं।


सिंहः इस राशि के जातक के लिए अपने स्वभाव में परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है। आज का राशिफल के अनुसार कार्यस्थल पर योजना लाभप्रद रहेगी। पड़ोसियों की मदद करनी पड़ सकती है । क्रोध की अधिकता से परिजन नाखुश होंगे। शेयर बाजार में निवेश से लाभ होगा।


कन्याः मंगलवार राशिफल कहता है कि किसी के बहकावे में आप बहुत जल्द आ जाते हैं। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। पिता के व्यवहार से मनमुटाव होगा। जीवनशैली में परिवर्तन के योग हैं। पुरानी दुश्मनी के चलते विवाद संभव है।