18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Horoscope Today 21 December: वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ समाचार, जानें दूसरों का ऐसा रहेगा हाल

बुधवार 21 दिसंबर का Daily Horoscope बताता है कि आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ है. दूसरों के लिए दिन कैसा रहेगा यह जानने के लिए पढ़िये आज का राशिफल। आइये जानते हैं उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदनश्याम नारायण व्यास से कैसा रहेगा तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का आज का राशिफल (Horoscope Today) ।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 20, 2022

rashifal_today_new.jpg

आज का राशिफल

भोपाल. आज के जमाने में आने वाले वक्त में क्या हो सकता है, यह जानने की उत्सुकता सबमें रहती है और कुछ पहले इशारे मिल जाएं तो व्यक्ति मुसीबतों को कम करने का उपाय खोज सकता है। इसलिए उज्जैन के ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास से बातचीत के आधार पर हम पेश कर रहे हैं आज का राशिफल (Horoscope Today) जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन।

तुला : बुधवार 21 दिसंबर तुला राशि के ऐसे जातक जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए काफी शुभ है। आज के दिन इन युवाओं के प्रतियोगी परीक्षा में किए जा रहे प्रयास सफल हो सकते हैं। इनका मान सम्मान भी बढ़ेगा, घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। वहीं आज के दिन किया गया निवेश भी लाभदायक रहेगा, धन प्राप्ति सुगम होगी। हालांकि आज के दिन इस राशि के जातक को जोखिम लेने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Horoscope Today 21 December: वृषभ और कन्या पर भारी बुधवार, जानें कैसा रहेगा दूसरी राशियों का हाल

वृश्चिक : पं. चंदन श्याम नारायण का कहना है कि वृश्चिक राशि के जातकों को समय से अपने काम को करना सीखने की जरूरत है, वर्ना यह आदत परेशानी लाएगी। आज के दिन जीवनसाथी की चिंता रहेगी। हालांकि शुभ समाचार मिल सकता है। इस दिन धनलाभ का भी योग बन रहा है। 21 दिसंबर को किया गया निवेश शुभ रहेगा, हालांकि जोखिम लेने से बचना चाहिए।

धनु : बुधवार का दिन धनु राशि के जातक के लिए व्यवसाय में उन्नति का अवसर लेकर आ सकता है। अचानक लाभ के अवसर हाथ आने की उम्मीद है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहने की संभावना है। हालांकि विरोधी सक्रिय रहेंगे, जिससे चिंता रहेगी। 21 दिसंबर को आपक न्यायपक्ष मजबूत होगा।

ये भी पढ़ेंः New Year 2023: नए साल में इन राशियों पर राहु की 'टेढ़ी' नजर, रखनी होगी सावधानी

मकर : आज के दिन आपको भावनात्मक रूप से ठेस पहुंच सकती है। आपको न चाहते हुए भी दूसरों के लिए काम करना होगा। प. व्यास का कहना है कि विवाद आदि से सम्मान को भी धक्का पहुंच सकता है। फालतू खर्च बढ़ने की उम्मीद है। तनाव और चिंता का माहौल रहेगा।

कुम्भः इस राशि के जातक जो सोचते हैं, प्रायः वो करते नहीं और दूसरे लोगों की बातों पर जल्द विश्वास कर लेते हैं। लेकिन आपको आज के दिन स्वविवेक से फैसले लेने की जरूरत है। आज के दिन आपकी बकाया वसूली हो सकती है। तनाव तथा अशांति का माहौल रह सकता है। इससे प्रयास अधिक करने पड़ेंगे। अच्छी बात यह है कि प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे।

मीन: 21 दिसंबर का दिन मीन राशि के जातकों के लिए अच्छा है। इस दिन व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक हो सकते हैं। संतान की चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी और प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। इस दिन धन प्राप्ति सुगम होने की उम्मीद है। लेकिन विवाद से बचने में भलाई है। आज के दिन वाहन सुख मिलने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग