
आज का अंक राशिफल 5 सितंबर 2023
मूलांक 1
ऐसे लोग जिनका जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 1 है, ऐसे लोगों को पांच सितंबर शिक्षक दिवस को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन अवरोध, पीड़ा या वाद-विवाद आपकी खुशियों को ग्रहण लगा सकती हैं। काम को लेकर अपने प्रयास जारी रखें और आप समस्या में ही समाधान ढूंढ पाएंगे।
शुभ अंकः 52
शुभ रंगः सिल्वर
मूलांक 2
ऐसे लोग जिनका जन्म 2, 11, 20 और 29 तारीख को हुआ है यानी ऐसे लोग जिनका मूलांक 2 है, उन्हें शिक्षक दिवस पर दुश्मनों की बातों को अनदेखा करना चाहिए और उन पर ध्यान केंद्रित करें जो आपके शुभ-चिंतक हैं। आज सितारे आपके अनुकूल हैं। एक स्थिर मन और सही दृष्टिकोण आपको हर तरह से सफल बनाने में मददगार बनेगा।
शुभ अंकः 22
शुभ रंगः ग्रे
मूलांक 3
ऐसे लोग जिनका जन्म 3, 12,31 और 30 तारीख को हुआ है यानी जिनका मूलांक 3 है, ऐसे लोग रिश्तों को लेकर डिप्लोमैट की तरह व्यवहार करें, बहुत कड़वा बोलने से बचें पर अपनी बात भी कह दें। शिक्षक दिवस का समय आत्म विश्लेषण, ध्यान करने और रचनात्मकता का है। अगर कोई नुकसान आपको परेशान कर रहा है तो शांति और आशा के लिए अपने दोस्तों और प्रियजनों से मिलें।
शुभ अंकः12
शुभ रंगः हरा
मूलांक 4
यदि आपका जन्म 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है यानी आपका मूलांक 4 है तो अंक ज्योतिष के अनुसार आपके सितारे जीवन को नए जोश और संभावनाओं से भरने वाले हैं। अपने आवेश पर नियंत्रण रखें और सफलता के साथ जीवन की स्थिरता का आनंद उठाएं। आज आपकी व्याकुलता मुश्किलें पैदा कर सकती हैं, इसलिए दिल में कोई भी बात न रखें।
शुभ अंकः 2
शुभ रंगः क्रीम
मूलांक 5
अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 है, वे खुद को सफल महसूस कर रहे होंगे, लेकिन अधिक उदार न बनें। घर के प्रोजेक्ट या बुरे दिनों के लिए धन बचाएं। दोस्तों और भाई बहनों के साथ कैंपिंग या घूमने के लिए समय निकाल सकते हैं।
शुभ अंकः 15
शुभ रंगः पीला
मूलांक 6
अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है, ऐसे लोगों को नेटवर्किंग में संभावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। शिक्षक दिवस पर कोई रोचक रिश्ता आपके जीवन में जुड़ सकता है। आज आपको लग सकता है कि नई योजना को शुरू करने के लिए अभी समय ठीक नहीं है, इसलिए कुछ देर के लिए कार्य को स्थगित कर दें।
शुभ अंकः 3
शुभ रंगः गोल्डन
मूलांक 7
आज का अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है। ऐसे लोगों के रिश्ते अक्सर आपसी समझ और विश्वास पर आधारित होते हैं। आज शिक्षक दिवस पर आप पाएंगे कि आपके दोस्त हर तरह से आपकी मदद कर रहे हैं और बदले में उन्हें भी सहायता की ज़रूरत है। प्रतिद्वंद्वी भी आपकी तरफ होंगे।
शुभ अंकः 27
शुभ रंगः वॉइलेट
मूलांक 8
ऐसे लोग जिनका जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 8 हुआ ऐसे लोगों को मंगलवार 5 सितंबर को अपने कानूनी मामलों को व्यवस्थित करना चाहिए और आध्यात्मिक मामलों के लिए समय निकालना चाहिए। आज पिता जैसा कोई शख्स आपके जीवन में मुख्य भूमिका निभाएगा। आपकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का अच्छा समय है और आप आज बेहद भाग्यशाली हैं।
शुभ अंकः 14
शुभ रंगः लाल
मूलांक 9
ऐसे लोग जिनका जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है। ऐसे लोग फिलहाल अपने स्वास्थ्य और जरूरी मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन 5 सितंबर को आपको उनका खास खयाल रखना चाहिए। बुरे और बेवकूफी भरे संबंधों से बचना आपको तंदुरुस्ती प्रदान करेगा। आध्यात्मिक मामलों पर आपका ध्यान हो सकता है।
शुभ अंकः 12
शुभ रंगः लेमन
Updated on:
04 Sept 2023 08:54 pm
Published on:
04 Sept 2023 08:52 pm

बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
