6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंक ज्योतिष राशिफल 6 जून से 12 जून 2022: मूलांक 2 वालों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, जानें सभी मूलांक वालों के लिए इस सप्ताह क्या होगा खास

Saptahik Ank Jyotish Rashifal 6 June 2022 To 12 June 2022: अंक ज्योतिष के अनुसार आइए जानते हैं अंकों के संयोग और ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह...

2 min read
Google source verification
weekly numerology horoscope 6 june to 12 june 2022, weekly saptahik rashifal, numerology weekly horoscope, 6 june 2022 to 12 june 2022 numerology prediction, साप्ताहिक राशिफल 6 से 12 जून 2022, अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल, साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल,

अंक ज्योतिष राशिफल 6 जून 2022 से 12 जून 2022: मूलांक 2 वालों का नौकरी में प्रमोशन के साथ बढ़ेगा मान-सम्मान, जानिए सभी मूलांक वालों के जीवन में इस सप्ताह क्या होगा खास

Weekly Numerology Horoscope (6 June 2022 To 12 June 2022): अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आपकी बर्थ डेट का योग मूलांक कहलाता है। वहीं अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तारीख के अंकों के योग से बने मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और उसके भविष्य से जुड़ी बातों के बारे में बताया जा सकता है। तो आइए जानते हैं सभी 1 से 9 मूलांक वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा…

मूलांक 1 (जन्म तारीख 1, 10, 19 और 28)
अपनी प्रतिभा के दम पर सभी कार्यों को सफल बना सकेंगे। यदि किसी के प्रति मन में प्रेम है तो इजहार करने के लिए सप्ताह अनुकूल है। इस दौरान माता-पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद संभव हैं।

मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20 और 29)
इस सप्ताह अपने मित्र के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है। नौकरी में प्रमोशन की बातचीत चल सकती है। बड़ों के साथ संबंध और जीवनशैली बेहतर होगी।

मूलांक 3 (जन्म तारीख 3, 12, 21 और 30)
यह सप्ताह छात्रों के लिए अनुकूल है। पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। खान-पान का ख्याल रखें। किसी को भी उधार देने से बचें। घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। परिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा।

मूलांक 4 (जन्म तारीख 4, 13, 22 और 31)
परिवार में वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। कोई ऐसा काम करेंगे जिससे घरवालों को गर्व महसूस होगा। इस सप्ताह आपको कहीं अटका हुआ धन वापस मिल सकता है।

मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14 और 23)
इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी बुद्धिमता से विवादों को डालने की कोशिश करें। सूर्य देव को जल अर्पित करना लाभदायक होगा। निजी जीवन में थोड़ा तनाव हो सकता है।

मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 14 और 24)
साथी के साथ किसी पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। आर्थिक स्थिति सही रहेगी। कार्यों को अपनी चतुराई से सफल बनाएंगे। अपने गुस्से पर काबू रखें।

मूलांक 7 (जन्म तारीख 7, 16 और 25)
इस सप्ताह मौसम परिवर्तन से कुछ सेहत संबंधी समस्या झेलनी पड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। पारिवारिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। बाहर घूमने-फिरने का प्लान बन सकता है।

मूलांक 8 (जन्म तारीख 8, 17 और 26)
सेहत के लिहाज से यह सप्ताह ठीक है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। नौकरीपेशा लोगों के लिए कोई विशेष काम सफलता दिला सकता है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18 और 27)
अपने काम के लिए कहीं शहर के बाहर जाना पड़ सकता है। छात्रों को अपनी परीक्षा में सफलता मिलेगी। मन प्रसन्न रहेगा। पैसों के निवेश के लिए यह सप्ताह अनुकूल है।

यह भी पढ़ें: सूर्य पुत्र हैं शनि देव, लेकिन फिर भी दोनों के बीच है 36 का आंकड़ा, जानें इसकी वजह