
कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : इस साल पुराने कर्ज से मिलेगी मुक्ति, जानिए पूरे साल की सटीक भविष्यवाणी
कुंभ राशिफल 2019
कुंभ राशिफल - Aquarius
नाम के अक्षर- गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत कुछ नया लेकर आ रहा हैं, नौकरी, व्यापार की समस्या होने वाली हैं दूर, अविवाहितों को मिलेगा मन पसंद जीवन साथी, रोगियों के रोग भी हो जायेंगे दूर और थोड़ी बहुत परेशानियों के बाद माता महालक्ष्मी की बनी रहेगी कुंभ राशि के जातकों पर विशेष कृपा । जाने और भी क्या कुछ होने वाला हैं, जनवरी 2019 से लेकर दिसंबर 2019 तक आपके जीवन का पूरा सटीक भविष्यफल ।
पारिवारिक जीवन
1- कुंभ राशि के जातकों के लिए साल 2019 बहुत बढिया बितने वाला हैं ।
2- इस साल कुछ जातकों को अप्रैल से जुन माह तक अचानक किसी समस्या के कारण हानी होने के योग बन रहे है ।
3- इस साल कुंभ राशि के जातकों के पारिवार में सभी सदस्यों के बीच परस्पर अच्छा तालमेल बना रहा हैं ।
4- परिवार में धार्मिक आयोजन के साथ मांगलिक कार्यक्रम के भी योग बन रहे है ।
5- साल भर रिश्तेदारों का आना जाना लगा रहने की संभावना है ।
6- इस साल अगर घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह पर कोई कार्य करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी ।
7- प्रयास करें कि इस साल किसी से जानबूझकर उलझे नहीं, विवाद ना करें ।
आर्थिक स्थिति एवं कारोबार व्यापार
1- इस साल माता लक्ष्मी की कृपा कुंभ राशि के जातकों पर विशेष होने वाली हैं ।
2- ज्यादातर लोगों को उनके अच्छे कार्यों की वजह से हर क्षेत्र में लाभ भी मिलेगा ।
3- बैंक बैलेंस में वृद्धि होने से मन प्रसन्न रहेगा ।
4- कुंभ राशि के लोगों को समाज में मान-प्रतिष्ठा भी मिलेगी ।
5- मार्च 2019 से नवंबर के बीच शनि और केतू की युति होने के कारण नौकरी, व्यापार संबंधित परेशानी होने की आशंका है ।
6- व्यापारियों के लिए निवेश करना लाभकारी होगा । लेकिन निवेश करने करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें ।
वैवाहिक जीवन एवं प्रेम प्रसंग
1- इस साल वैवाहिक लोगों के जीवन में अपनी नासमझी के कारण मतबेद की स्थिति बन सकती है ।
2- कुंभ राशि के लिए प्रेम-सम्बन्धों एवं वैवाहिक जीवन के लिये साल 2019 प्रतिकूल है । सोच समझकर ही कोई बड़ा निर्णय लेंगे ।
3- कुंभ राशि के विवाह योग्य जातक बहुत सोच समझकर विवाह करने के निर्णय लेंगे तो भविष्य मंगलमय होगा ।
4- विवाहित लोगों के जीवन में अपने बच्चों के किसी अच्छे एवं प्रेरणापद कार्य के कारण समाज में मान सम्मान मिलने के योग भी है ।
शिक्षा
1- साल 2019 में शिक्षा वालों में पढ़ाई को लेकर भ्रम की स्थिति बनेगी ।
2- शोध के क्षेत्र में काम करने वालों को देर से सही मगर इस साल सफलता मिलेगी ।
3- अपने शिक्षकों का सम्मान करने वाले विद्यार्थियों को उनके अनुभव का भरपूर लाभ मिलेगा ।
4- लंबे समय से सफलता का इंतजार कर रहे थे विद्यार्थियों को मार्च 2019 के बाद इच्छाएं पूरी होगी ।
स्वास्थ्य
1- कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ इस साल ठीक रहेगा, लेकिन खान पान पर ध्यान देना पड़ेगा ।
2- कुछ जातकों को संतान को लोतक तनाव में भी रह सकते है ।
3- इस साल गर्भवती महिलाएं हर को सावधानी से करें नहीं तो किसी आकस्मिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है ।
4- परिवार के छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखे, छोटे छोटे रोग परेशान करते रहेंगे ।
उपाय एवं सावधानी
1- साल 2019 में प्रत्येक गुरूवार और रविवार के दिन अपने कुल व ईष्ट देव की विशेष पूजा करने से रूकने वाले कार्य भी पूरे होंगे ।
2- कुंभ राशि के जातक पूरे साल पर घर के आंगन में तुलसी में सूर्यास्त के समय गाय के घी का दीपक जरूर जलायें, एवं प्रति शनिवार के दिन भी शाम को पीपल के पेड़ एवं एक दीपक हनुमान जी के मंदिर में अवश्य जलायें ।
3- अगर कभी नकारात्मक विचार आये तो उसी समय गायत्री महामंत्र का 11 या 24 बार जप कर लें, तुरंत लाभ मिलेगा ।
4- इस साल विशेष कर अपने बच्चों की कार्य शैली पर ध्यान देते रहे ।
*****************
Published on:
13 Dec 2018 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
