14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj ka Rashifal 09 December 2021 मेष राशि वालों को क्रोध पर रखना होगा काबू

आज मेष राशि के ग्रह क्या दे रहे संकेत?

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Dec 08, 2021

aries.jpg

Aaj Ka Rashifal 14 April 2022

राशिचक्र की पहली राशि मेष है, जानते हैं आज मेष का राशिफल क्या कहता है?

मेष राशि- अपने क्रोध पर क़ाबू रखें. निजी कार्यों में दूसरों का हस्तक्षेप न होने दें. दिनचर्या में बदलाव होगा. यात्रा सुखद रहेगी. संतान की उन्नति से मन प्रसन्न होगा. न्याय पक्ष उत्तम रहेगा.

घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह का अनुशरण करेंगे। दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता तथा योग्यता पर अधिक विश्वास रखेंगे। संतान को कोई विशेष शैक्षणिक उपलब्धि मिल सकती है.
वित्त— आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। पिछले कुछ समय से चल रही दिक्कतों से राहत मिल सकती है। परिजनों के साथ आर्थिक मामले में मतभेद रह सकता हैै।
करियर— ऑफिस में काम की अधिकता आपको दिमागी और शारीरिक रूप से थका सकती है। अपने काम में अन्य लोगों का सहयोग भी अवश्य लें। व्यवसाय में दिन की शुरुआत में आपके अधिकतर काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से दिक्कत हो सकती है।
दांपत्य व प्रेम— लवमेट या जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोकझोंक रह सकती हैं। परंतु प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। आपसी सामंजस्य द्वारा एकदूसरे को समझाने का प्रयास करें।
स्वास्थ्य- सिरदर्द व माइग्रेन जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है। यदि माइग्रेन का दर्द उठे तो चिकित्सक के पास जाना ही अच्छा रहेगा.
लकी कलर- यलो
लकी नंबर- 2
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए पूजा करें. संभव हो तो उनके बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवै नम: का कम से कम एक माला जाप करें.