5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budh Gochar: Rajyog : फरवरी के अंत में बन रहा है दुर्लभ संयोग, मार्च की शुरुआत में इन तीन राशियों के पास होगा पैसा ही पैसा

(Budh Gochar 2023: Rajyog) पत्रिका.कॉम के इस लेख में पढ़ें कौन सा ग्रह कर रहा है राशि परिवर्तन और कौन सी हैं वो लकी राशियां जिन पर होने वाली है पैसों की बारिश...

2 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 22, 2023

budh_gochar_se_march_me_chamak_jayegi_inki_kismat.jpg

Rajyog ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र में 12 राशियां मानी गई हैं। हर राशि का संबंध किसी न किसी ग्रह से माना गया है। ग्रहों की स्थिति और उनकी चाल, उनकी राशि में परिवर्तन इन राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव डालती है। ऐसे में राशियों से जुड़े लोगों का जीवन प्रभावित होता है। यह सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा के मुताबिक फरवरी के अंत में एक बार फिर ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए आर्थिक लाभ देने वाला साबित होगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में पढ़ें कौन सा ग्रह कर रहा है राशि परिवर्तन और कौन सी हैं वो लकी राशियां जिन पर होने वाली है पैसों की बारिश...

ये भी पढ़ें: Lifestyle Diseases : डायबिटीज, डिप्रेशन करता है परेशान, तो करें ये ज्योतिष उपाय
ये भी पढ़ें:Amalki Ekadashi 2023 Date: आमलकी एकादशी कब, जानें व्रत, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त, इस दिन जरूर करें ये उपाय बनेंगे विवाह के योग

Rajyog यह ग्रह कर रहा है राशि परिवर्तन
दरअसल 27 फरवरी 2023 को बुध ग्रह (Budh Gochar 2023) अपना राशि परिवर्तन करने जा रहा है। बुध देव इस बार मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के इस राशि परिवर्जन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका बुध के इस राशि परिवर्तन के कारण भाग्य बदलने वाला है।

Rajyog यहां पढ़ें कौन सी हैं वे लकी राशियां
वृष Rajyog
वृष राशि की कुंडली पर नजर डाली जाए तो बुध ग्रह (Budh Gochar 2023) कर्म भाव में आएंगे। इससे नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह अच्छा समय होगा। इस दौरान इस राशि के लोगों की कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके काम को अहमियत दी जाएगी। प्रमोशन के साथ ही इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं। मनचाही जगह पर प्रमोशन हो सकता है। बिजनेस करते हैं तो, बुध के गोचर का यह समय लाभ दिलाने वाला होगा। मार्च की शुरुआत में आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023 : एक बार फिर बन रहे हैं 4 राजयोग, ये 4 राशियां बनने जा रही हैं राजा, हर तरफ से मिलेगी खुशखबरी
ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023 : बनने जा रहा है बुधादित्य राजयोग, इन राशियों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन


मिथुन Rajyog
मिथुन राशि की कुंडली पर नजर डाली जाए तो बुध का यह गोचर (Budh Gochar 2023) कुंडली के 9वें भाव में हो रहा है। यह आपके भाग्य का स्थान है और विदेश स्थान को प्रभावित करता है। आपको इस दौरान किस्मत का साथ मिलगा। बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। यह यात्रा सफल और लाभ दिलाने वाली साबित होगी। यही नहीं इस दौरान आपके सारे काम पूरे होंगे और आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

तुला Rajyog
तुला राशि की कुंडली पर नजर डाली जाए, तो बुध का यह गोचर (Budh Gochar 2023) कुंडली के 5वें भाव में हो रहा है। यह प्रेम जीवन को शुभ फल देने वाला साबित होगा। संतान की ओर से आपको खुशखबरी मिल सकती है। लाइफ पार्टनर से रिश्ते मजबूत होंगे और आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यही नहीं आपके प्रोपर्टी और नई गाड़ी खरीदने के योग भी बन रहे हैं।