15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 19 November 2021 अपनी योजनाएं किसी को भी बताने से बचें कर्क राशि वाले

कर्क राशि के ग्रह आज क्या दे रहे हैं संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Nov 18, 2021

kark.jpg

,

कर्क राशि— अजनबी लोगों पर आप बहुत जल्द विश्वास कर लेते हैं. अपने आगामी कार्य के बारे में किसी को बताने से बचें. क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. न्याय कार्य लम्बित रहेंगे.

अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें. सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें. दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं.
वित्त— लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आज आपको मिल जाएंगे. परिवार के सदस्य सहयोगी होंगे, लेकिन उनकी काफ़ी मांगें होंगी.
करियर— व्यवसायिक यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन महंगा साबित होगा. पुश्तैनी बिजनेस लाभ कमाने के सबसे अच्छे माध्यमों में से एक हैं. आज के दिन आप किसी बेहतरीन कंपनी में निवेश कर सकते हैं.
दांपत्य व प्रेम— आज आपके लव पार्टनर की आंखें आपको ख़ास सुंदर लग सकती हैं. शादीशुदा लोग आज एक बार फिर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं.
स्वास्थ्य— पुरानी शारीरिक बीमारी के सही होने की काफ़ी संभावनाएं हैं. इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं.
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग आरेंज