
कन्या राशिफल दिसंबर 2023
दिसंबर पारिवारिक जीवन
आपकी राशि कन्या है तो दिसंबर में आपके परिवार में सहयोग बढ़ेगा लेकिन वैचारिक मतभेद भी उभरकर सामने आ सकते हैं। दिसंबर के बीच में परिवार के सदस्यों के बीच किसी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा संभव है। पुश्तैनी घर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है। इस दौरान दूर के रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है। आपका स्वभाव घर वालों के प्रति नम्र रहेगा, जिससे सभी आप से प्रभावित रहेंगे। घर में किसी के विवाह के संयोग भी बन रहे हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
व्यापार और नौकरी
आपकी राशि कन्या है तो व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में यह महीना आपके लिए उथल-पुथल वाला हो सकता है। व्यापार में घाटा हो सकता है, इसलिए सचेत रहें और अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नजर रखें। इसके साथ ही खर्चे भी कम हो जाएंगे, इसलिए आप लाभ में ही रहेंगे। किसी के प्रति द्वेष की भावना न रखें। यदि आप रचनात्मक क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं तो दिसंबर में कुछ नए अवसर मिलेंगे। मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े लोग अपने काम के बोझ के कारण तनाव में रह सकते हैं और इस दौरान उनका अपने काम से भी मन भटक सकता है। सरकारी अधिकारियों के यात्रा करने के संयोग हैं।
कन्या राशिफल दिसंबर शिक्षा और करियर
आपकी राशि कन्या है तो दिसंबर में कड़ी मेहनत के बाद भी मनचाहा परिणाम पाने में समस्या होगी, जिससे आपका मन निराश रह सकता है। ऐसे में अपने अध्यापकों से बातचीत करें और उनको अपनी समस्या बताएं। कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का किसी से वाद-विवाद भी हो सकता है, जिससे उनकी छवि नकारात्मक बन सकती है। ऐसे में किसी भी वाद विवाद से स्वयं को दूर रखें और सभी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें। यदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस माह शुभ संकेत है। इस महीने आपको किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल सकता है।
प्रेम जीवन दिसंबर
आपकी राशि कन्या है और आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो दिसंबर में विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी। यदि विवाह हो चुका है तो साथी का भरपूर साथ मिलेगा और विपरीत परिस्थितियों में आपको अपने पार्टनर का सहयोग मिलेगा। ऐसे लोग जो सिंगल हैं वे दिसंबर में निराश रहेंगे और जो लोग विवाह की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनके सामने शादी का प्रस्ताव आ सकता है। यदि पहले से ही कहीं शादी की बात चल रही थी तो अब पक्की हो सकती है।
स्वास्थ्य राशिफल
आपकी राशि कन्या है तो स्वास्थ्य सही रहने के लिए आपको शरीर पर ध्यान देना होगा। इस महीने आप शारीरिक थकान से परेशान हो सकते हैं। हालांकि आपको अपनी ऊर्जा और शक्ति का प्रयोग सावधानी से करना होगा। इस महीने बौद्धिक क्षमता का विकास होगा और नए विचारों का मन में समावेश होगा।
आपका लकी नंबर और लकी रंग
कन्या राशि वालों के लिए लकी नंबर 1 और लकी कलर दिसंबर के लिए भूरा हो। इस महीने आप भूरे कलर और नंबर 1 पर ध्यान दें। इससे आपको राहत और सफलता मिलेगी। परेशानियां दूर रहेंगी।
Updated on:
22 Nov 2023 04:43 pm
Published on:
22 Nov 2023 04:41 pm

बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
