29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूल कर भी न खरीदें आखा तीज पर सोना, अशुभ हो सकता है

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शास्त्रों में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ रहता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

May 08, 2016

Akha Teej

Akha Teej

कहा जाता है कि अक्षय तृतीया (आखा तीज) सोना खरीदने के लिए बहुत शुभ अवसर है। इस दिन किए गए कार्य का कभी क्षय नहीं होता अतः खरीददारी भी इसी दिन करनी चाहिए।

परन्तु आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि शास्त्रों में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ रहता है। वास्तव में शास्त्रानुसार अक्षय तृतीया को शुभ कार्यों जैसे विद्या का आरंभ, नए मकान में गृहप्रवेश, विवाह, दान-दक्षिणा आदि के लिए अत्यन्त शुभ बताया गया है। इसके पीछे की धारणा यही है कि इस दिन किए गए कार्यों का पुण्य कभी क्षीण नहीं होता और व्यक्ति सदैव सौभाग्यशाली बना रहता है।

इसलिए नहीं खरीदना चाहिए आखा तीज पर सोना

महाभारत में राजा परीक्षित की कथा बताई गई है। इस कथा के अनुसार जब कलियुग ने राजा परीक्षित से पृथ्वी पर रहने के लिए जगह मांगी तो राजा ने उसे स्वर्ण (सोने) में रहने का आदेश दिया। अतः कलियुग में स्वर्ण ही समस्त पापों के लिए प्रथम आकर्षण बना।

इसी कथा को ध्यान में रखते हुए प्राचीन काल में ऋषि-मुनियों ने सोने का पूर्णतया त्याग कर दिया था और यथासंभव इससे दूर रहते हैं। अतः विद्वानजनों के अनुसार अक्षय तृतीया पर स्वर्णाभूषण खरीदने के बजाय किसी गरीब व्यक्ति या भूखे प्राणी की मदद करनी चाहिए। उनकी मदद के लिए किए गए कार्य का पुण्य आपको स्वर्ग तक ले जा सकता है।

क्या करें अक्षय तृतीया के दिन
अक्षय तृतीया के दिन पुण्य के कार्य करने चाहिए, यथा किसी भूखे को भोजन कराना, किसी भिखारी को वस्त्र आदि दान करना, घर में पूजा-पाठ करवाना या अपने गुरुजनों तथा बड़ों का आशीर्वाद लेना। इस दिन इन कामों को करने वाले को कभी किसी चीज का अभाव नहीं रहता।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader