5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gajlaxmi Rajyog 2023: जल्द बनेगा गजलक्ष्मी राजयोग, होली के बाद मेष राशि के लोगों का होगा प्रमोशन, तरक्की और धन लाभ

Gajlaxmi Rajyoga 2023: पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जाने आखिर कौन सी हैं वे भाग्शाली राशियां...

3 min read
Google source verification

image

Sanjana Kumar

Feb 22, 2023

gajlaxmi_rajyog_se_in_rashiyon_ko_milega_paisa_hi_paisa.jpg

Gajlaxmi Rajyoga 2023 : महाशिवरात्रि के बाद अब फाल्गुन महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। रंगों का यह त्योहार इस बार 7 मार्च और 8 मार्च को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा का कहना है कि फरवरी में बुध के गोचर (Gajlaxmi Rajyoga 2023 ) से बनने वाले 4 राजयोगों के बाद एक बार फिर होली के बाद ग्रहों की चाल बदलने से शुभ राजयोग बनेगा। यह राजयोग तीन राशियों का सौभाग्य जगाने वाला साबित होगा। इन्हें न केवल नौकरी, बिजनेस में तरक्की मिलेगी, बल्कि पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक मोर्चो पर भी इन्हें लाभ ही लाभ होगा। (Gajlaxmi Rajyoga 2023) पत्रिका.कॉम के इस लेख में ज्योतिषाचार्य पं. जगदीश शर्मा से जाने आखिर कौन सी हैं वे भाग्शाली राशियां...

ये भी पढ़ें: Lifestyle Diseases : डायबिटीज, डिप्रेशन करता है परेशान, तो करें ये ज्योतिष उपाय
ये भी पढ़ें: Amalki Ekadashi 2023 Date: आमलकी एकादशी कब, जानें व्रत, पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त, इस दिन जरूर करें ये उपाय बनेंगे विवाह के योग

इस ग्रह के राशि परिवर्तन बनाएगा यह शुभ राजयोग Gajlaxmi Rajyoga 2023
ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 22 अप्रैल को बृहस्पति या गुरु देव अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। वे इस दौरान मेष राशि में गोचर करेंगे। यहां आपको बता दें कि इस दौरान मेष राशि में पहले से चंद्र देव विराजे हैं। ऐसे में गुरु और चंद्रमा की युति होगी। मेष राशि में गुरु और चंद्रमा की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। यह राजयोग बेहद शुभ और धन लाभ देने वाला माना जाता है। गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन से बनने जा रही इस युति से कई राशियों के लोगों के जीवन में धनलाभ के योग बनेंगे। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत सुधरेगी। पैसों की तंगी जैसी परेशानियां खत्म होंगी।

मेष को मिलेगा प्रमोशन, होगा इंक्रीमेंट भी Gajlaxmi Rajyoga 2023
गुरु और चंद्रमा की युति से बनने जा रहा शुभ गजलक्ष्मी राजयोग इस राशि के लग्न भाव में होने जा रहा है। ऐसे में इस गजलक्ष्मी राजयोग से मेष राशि से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। इन्हें न केवल धन लाभ होगा बल्कि आर्थिक क्षेत्र में खूब तरक्की के योग बनेंगे। नौकरी करने वाले हैं, तो प्रमोशन के साथ ही इंक्रीमेंट भी होगा। घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। लंबे समय से रुके हुए कार्य भी इस अवधि में पूरे होंगे।

ये भी पढ़ें:आपके नाम का पहला अक्षर खोल देता है आपके सारे राज, यहां पढ़ें A से L तक कैसे हैं आप
ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023 : एक बार फिर बन रहे हैं 4 राजयोग, ये 4 राशियां बनने जा रही हैं राजा, हर तरफ से मिलेगी खुशखबरी

मिथुन राशि को मिलेगा भाय का साथ Gajlaxmi Rajyoga 2023
गजलक्ष्मी राजयोग मिथुन राशि के लोगों के लिए भी बेहद शुभ रहने वाला है। इस राजयोग के कारण मिथुन राशि से जुड़े लोगों को इस अवधि में शुभ परिणाम मिलेंगे। देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि के लोगों के भाग्य में वृद्धि करेंगे। कुल मिलाकर इन्हें इस अवधि में भाग्य का साथ मिलेगा। यदि नौकरी करने वाले हैं तो आपका प्रदर्शन पहले से बेहतर होगा। बिजनेस कर रहे हैं, तो अपार धन लाभ होगा। इस दौरान आपको हर काम में सफलता के योग है। कामयाबी आपके कदम चूमेगी। जो कार्य अब तक रुके हुए थे वे आसानी से पूरे होंगे। आर्थिक योजनाओं की बात करें तो ये आपको लंबे समय तक लाभ देती रहेंगी। अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आने के योग बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Budh Gochar: Rajyog : फरवरी के अंत में बन रहा है दुर्लभ संयोग, मार्च की शुरुआत में इन तीन राशियों के पास होगा पैसा ही पैसा
ये भी पढ़ें: Numerology : बहुत ईमानदार होते हैं मूलांक 1 वाले लोग, इन पर हमेशा बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा


धनु राशि के लोगों को मिलेगा हर तरफ से लाभ Gajlaxmi Rajyoga 2023
मेष राशि में बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग धनु राशि के लोगों के लिए हर तरफ से लाभ देने वाला साबित होगा। नौकरी हो या व्यापार धनु राशि के लोग हर तरह से लाभ में ही रहने वाले हैं। आपकी आय बढ़ेगी, तो आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं। कॅरियर में तरक्की के अवसर मिलेंगे। कहीं से अच्छी नौकरी का ऑफर भी आपको मिल सकता है। अविवाहितों के विवाह के योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन के लिए भी गजनलक्ष्मी राजयोग की यह अवधि अनुकूल रहने वाली है।