14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hindu New Year Horoscope 2023: ये हैं हिंदू नव वर्ष की सात लकी राशियां, खुलने वाली है इनकी किस्मत

Hindu New Year 2023 शुरू हो गया है। 22 मार्च से शुरू हुए इस विक्रम संवत 2080 (vikram samvat 2080) में सितारों की ऐसी स्थिति है कि सात राशियों की किस्मत खुलने वाली है। यहां जानें कौन हैं ये हिंदू नव वर्ष की ये लकी राशियां। ये बता रहे हैं राजनीतिक और आर्थिक विषयों पर सबसे सटीक भविष्यवाणी (Yearly Horoscope Prediction) करने वाले ज्योतिषी पं. अरविंद तिवारी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 23, 2023

sitaron_ki_dristi.jpg

मेष राशि: पं. अरविंद तिवारी के अनुसार आने वाला वर्ष विक्रम संवत 2080 (vikram samvat 2080) मेष राशि के जातक के लिए बेहद शानदार रहेगा। इस साल इस राशि के जातक का कार्यक्षेत्र मजबूत रहेगा, शिक्षा और प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी।


वृषभ राशि: इस राशि पर साल भर शनि शुभ प्रभाव डालेंगे, शनि का वर्ष भर शुभ प्रभाव कार्यक्षेत्र को मजबूती देता रहेगा। हिंदू नव वर्ष राशिफल के अनुसार इस साल वृष राशि वालों को संतान को लेकर चिंता रहेगी पर धन प्राप्त होता रहेगा (Hindu Nav Varsh Rashifal)।


मिथुन राशि: यह पूरा वर्ष आपके लिए बेहद शानदार है। कामकाज सफलता से परिपूर्ण रहेगा, मिथुन राशि के जातक की धन की परेशानी दूर होगी। इस राशि के ऐसे लोग जो अविवाहित हैं, ऐसे लोगों का विवाह होगा।


सिंह राशि (Leo): पं. अरविंद तिवारी के अनुसार अप्रैल से गुरु और शनि दोनों ही आपको लाभ देंगे। सिंह राशि वालों का इस साल आजीविका क्षेत्र मजबूत रहेगा, प्रॉपर्टी संबंधित कार्यों में सफलता मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ेंः


कन्या राशि (Virgo): विक्रम संवत 2080 में शनि का शुभ प्रभाव कन्या राशि के जातकों को प्राप्त होगा। इस दौरान विदेश यात्राओं की संभावनाएं बढ़ेंगी, कार्यक्षेत्र में मजबूती रहेगी, भाग्य में आ रहे अवरोध दूर होंगे।


तुला राशि: शनि और गुरु इस वर्ष आपकी भरपूर मदद करेंगे, वर्ष के मध्य के बाद केतु आपकी राशि से दूर होंगे, कार्यक्षेत्र अनुकूलता से परिपूर्ण रहेगा। भूमि और भवन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।


कुंभ राशि: गुरु और शनि की सहायता से यह साल आप बेहतर तरीके से बिता सकते हैं। प्रॉपर्टी, शेयर, वाहन संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, संतान की चिंता दूर होगी।