30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kumbh Rashifal 2023: कुंभ राशि वालों के लिए तरक्की का साल, पाएंगे मनचाहा प्यार

आनेवाला साल 2023 आपके लिए कैसा रहेगा, यह आप कुंभ राशिफल 2023 में जान सकते हैं। ज्योतिषियों से बातचीत के आधार पर हम बता रहे हैं कि इस साल कुंभ राशि वालों को कहां से खुशखबरी मिलेगी और कहां सतर्क रहने की जरूरत है।

2 min read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Dec 29, 2022

kumbha.jpg

कुंभ राशिफल 2023

Kumbh Rashifal 2023: कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं और 17 जनवरी को शनि कुंभ राशि में आ रहे हैं। इसका असर इस राशि के जातकों पर पड़ेगा। आर्थिक तरक्की के साथ समय से काम पूरा कर पाने से पद प्रतिष्ठा भी मिलने की संभावना है।


कारोबारः कुंभ शनि देव की प्रिय राशि है और इस साल शनि कुंभ राशि में ही रहेंगे। इससे राशि के जातकों के करियर और कारोबार में उन्नति का योग बन रहा है। अगर कुंडली में शनि अच्छा है तो शनि का गोचर कर्म करने वाले जातक के लिए शानदार परिणाम देने वाला होगा।


नौकरी पेशा हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी, प्रमोशन का भी योग बन रहा है। साल 2023 में कुंभ राशि के लोग नौकरी के साथ दूसरे माध्यमों से भी आय अर्जित कर सकते हैं। इस राशि के वे जातक जो व्यवसाय से जुड़े हैं, उनके लिए गुरु और शनि की एक साथ दृष्टि सफलता दिलाएगी। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो इन्क्रीमेंट हो सकता है।


शिक्षा और करियरः 22 अप्रैल 2023 से गुरु का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ होगा। इससे आपके करियर को गति मिलेगी, गुरु और शनि की शुभ दृष्टि से जीवन साथी का सहयोग मिलेगा। आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो इस साल आपका मनोरथ पूरा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंः 2023 में वृषभ राशि पर भारी है राहु, जातक पर बुरी नजर

वित्त और आर्थिक स्थितिः जुलाई से सितंबर के बीच जमीन से जुड़े मामले आपका ध्यान खींचेंगे। कोई बड़ी संपत्ति इस साल हाथ लग सकती है। दूसरों के झगड़े से बचना होगा, धार्मिक यात्रा बढ़ेगा। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गवर्नमेंट सेक्टर की योजना का लाभ उठाकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं। धन की बचत में कामयाब होंगे, कर्ज उतरेगा।


परिवार और स्वास्थ्यः साल की शुरुआत में भाई बहनों से कहासुनी हो सकती है, हालांकि वे आपकी मदद भी करेंगे। मार्च महीने में रिश्तों में तनाव आएगा तो अप्रैल मई में सुधार होंगे और संबंध मधुर होंगे। हालांकि कोई दोस्त धोखा दे सकता है। इस साल इस राशि के जातक को सेहत पर ध्यान देना होगा वर्ना बीमार हो सकते हैं। कुंवारों को नए साल में मनचाहा प्यार मिलेगा और शादीशुदा हैं तो दंपती खुश रहेगा।