12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Libra Horoscope Today 16 May: अच्छी आर्थिक स्थिति मन प्रसन्न करेगा, तुला राशिफल में जानिए करियर, स्वास्थ्य का भी हाल

Aaj Ka Tula Rashifal: शुक्र की राशि तुला के लोगों को शुक्रवार को लक्ष्मीजी का आशीर्वाद मिलेगा। इस राशि के लोगों की 16 मई को आर्थिक स्थिति प्रसन्न रखेगी पर आज का तुला राशिफल में जानते हैं करियर और स्वास्थ्य का भी हाल (Libra Horoscope Today)

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pravin Pandey

May 15, 2025

Libra Horoscope Today

Libra Horoscope Today 16 May 2025: आज का तुला राशिफल 16 मई 2025

16 May 2025 Ka Tula Rashifal: ज्योतिषियों के अनुसार शुक्रवार 16 मई को धनु राशि में चंद्रमा गति करेगा। इसकी सकारात्मक ऊर्जा तुला राशि वालों (Libra Horoscope Today) को प्रेरित और दृढ़ बनाएगी। इस दिन विचारों को कार्य रूप में बदलने के लिए तुला राशि वालों के लिए शानदार समय है।

अपने संचार कौशल को मजबूत करते हुए अपने विचारों और मत को साझा करें। दिन के आखिर में साहसिक और मजेदार गतिविधियों में शामिल होने के लिए समय निकालें इससे आपको सुख मिलेगा। सकारात्मक परिणामों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे का समय अच्छा है। शुक्रवार को हरा रंग पहनने से बचें।


तुला आज का राशिफल प्रेम जीवन (Aaj Ka Tula Rashifal Love Life)

आज आपके लिए रोमांस के मामले सुखदायी होंगे। अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। पार्टनर के साथ प्यार की पींगे बढ़ाने का यह अच्छा मौका है, मस्ती करना ना भूलें। यह आपके रिश्ते को मजबूत करेगा। सिंगल युवाओं का विवाह तय हो सकता है। धार्मिक कार्यों में आपका रूझान बढ़ेगा।

थोड़ी सी सावधानी के कारण आपके बिगड़ते संबंध सुधर सकते हैं। सामाजिक क्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा। गुरु का गोचर आपको धर्म-कर्म में सहायता करेगा। धार्मिक तीर्थ यात्रा में काफी रूचि लेंगे। परिवार के लोगों के साथ सामंजस्य अच्छा रहेगा। वरिष्ठ लोगों के बीच आपका वर्चस्व बढ़ेगा।

ये भी पढ़ेंः

सिंह समेत इन राशियों की पार्टनर से हो सकती है खटपट, आज का लव राशिफल में जानें कौन रहे संभलकर


आज का तुला राशिफल करियर (Libra Horoscope Today Career)

आज का तुला राशिफल करियर कहता है कि 16 मई को तुला राशि वाले इस दिन अपने काम को या कार्यक्षेत्र को बदलने का मन बना सकते हैं। लेकिन इस दिशा में आगे बढ़ते समय भी इसका ध्यान रखिए कि रिश्तों में किसी किस्म की खटास न हो। यदि आप अपने संबंधों को अच्छे से बनाए रखेंगे तब संभव है कि आगे इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा। नौकरीपेशा लोग किसी तरह के व्यवसाय को लेकर मन बना सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी होने से आप अत्यंत प्रसन्न रहेंगे।


तुला राशिफल आर्थिक स्थिति (16 May Rashifal Finance)

शुक्रवार का दिन तुला राशि वालों के लिए खर्चीला है, खर्चों में आपका बटुआ खाली हो सकता है। आज का आपका धन किसी विद्युत उपकरण या सुविधा की किसी चीज पर खर्च होगा। लेकिन ध्यान दें कि जो भी आप खरीद रहे हैं वो आपके बजट से अधिक न हो। साथ ही उस वस्तु का संभालकर रहें वर्ना उसके खराब होने की भी आशंका है। पैतृक व्यवसाय में वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ेंः

Today Tarot Rashifal 16 May 2025 : टैरो और ग्रहों की चाल, इन 5 राशियों के लिए खुल रहे हैं धन और सफलता के द्वार


तुला स्वास्थ्य राशिफल (Tula Rashifal Health)

तुला स्वास्थ्य राशिफल 16 मई 2025 के अनुसार शुक्रवार को आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपकी सेहत की तारीफ भी होगी, हालांकि स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पिता की सेहत को लेकर परेशानियां दूर होंगी। गुरुवार को श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

#Rashifal-2025में अब तक