18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Masik Kanya Rashifal 2024: कन्या राशि वालों के व्यापार में आएगा उतार चढ़ाव, पढ़ें मासिक कन्या राशिफल जनवरी

Masik Kanya Rashifal 2024 नये साल 2024 का पहला महीना जनवरी कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा या कन्या राशि जनवरी 2024 राशिफल में भविष्य के बारे में क्या संकेत हैं, व्यापार या नौकरी में उन्नति होगी या नहीं यह जानने के लिए पढ़ें जनवरी मासिक राशिफल 2024..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 29, 2023

kanya_rashifal_jnuary.jpg

कन्या राशिफल 2024

पारिवारिक जीवन जनवरी 2024
जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह में आपके भाई या बहन में से किसी एक का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। इस समय उनका ध्यान रखें और पूरी सावधानी बरतने को बोलें। यदि परिवार में बड़े-बजुर्ग हैं तो उन्हें बाहर जाने देने से रोकें और घर पर योग करने को कहें। जनवरी के आखिर में घर में पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं। रात्रि कीर्तन भी हो सकता है जिस कारण पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा। इस दौरान आप भी मानसिक शांति का अनुभव करेंगे और सभी के साथ आपका व्यवहार भी संतुलित रहेगा। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी।


व्यापार और नौकरी जनवरी 2024
जनवरी 2024 राशिफल के अनुसार यदि किसी के पास पैसा फंसा हुआ है तो नए साल 2024 के पहले महीने की शुरुआत में मिल जाएगा। कहीं से कर्ज लिया हुआ है तो वहां से भी राहत मिलेगी। हालांकि व्यापार में उतार-चढ़ाव होगा यानी कभी आपको फायदा मिलेगा या कभी नुकसान होगा। यदि नौकरी करते हैं तो जनवरी 2024 में सावधान रहें, इस समय ऑफिस की राजनीति में न फंसें। जनवरी की शुरुआत में ही नौकरी में समस्या होगी। इस दौरान कुछ ऐसा घटित होगा या गलत होगा जिस कारण आपकी छवि को नुकसान पहुंचेगा। ऐसे में आप पहले से ही सावधान रहें और किसी के साथ बेवजह में उलझने से बचें।

शिक्षा और करियर जनवरी 2024
मासिक कन्या राशिफल 2024 के अनुसार नये साल के पहले महीने में कॉलेज के पहले साल में हैं तो इस माह आपका ध्यान पढ़ाई में कम लगेगा। इस बात को लेकर पिता से भी बहस हो सकती है। आप अपना ज्यादातर समय मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे। स्कूल के छात्र इस माह अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाएंगे जिससे भविष्य में अच्छा परिणाम मिलेगा। यदि आप सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो जनवरी में कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता है जो आपके लिए शुभ फल देने वाला ही होगा। ऐसे में चारों ओर ध्यान रखें और किसी मौके को हाथ से ना जाने दें।

ये भी पढ़ेंः January 2024 Grah Gochar: जनवरी 2024 में धनु राशि में लगेगा ग्रहों का मेला, जानें क्या होगा असर

प्रेम जीवन 2024
मासिक कन्या राशिफल 2024 के अनुसार यदि कन्या राशि वालों को शादी को पांच साल से अधिक का समय हो गया है तो आपका पार्टनर से मतभेद हो सकता है, लेकिन यह समस्या जल्द ही आप सुलझा लेंगे। इस दौरान आपको अपने ससुराल पक्ष से भी सहायता मिलेगी और उनसे संबंध मजबूत होंगे। इसके अलावा घर में किसी सदस्य की शादी की बात चल रही है तो वह अटक सकती है। सिंगल हैं तो किसी फंक्शन में जाना होगा और वहां आपकी किसी के साथ बातचीत शुरू होगी। आवेग में आने से बचें और पूरा समय दें। किसी के साथ पहले से बात चल रही है तो रिश्ते में दरार आ सकती है।

स्वास्थ्य जीवन
कन्या राशि के ऐसे लोग जो मधुमेह या बीपी की बीमारी से पीड़ित हैं तो उन्हें जनवरी 2024 में अपना ध्यान रखना चाहिए। दवाइयों के साथ-साथ कम से कम आधा घंटा योग करने की आदत डालें वर्ना आगे चलकर समस्या बढ़ जाएगी। शारीरिक रूप से आप एक दम स्वस्थ रहेंगे लेकिन मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सताएगी। रात में नींद ना आने की भी समस्या होगी लेकिन यदि आप ध्यान लगाएंगे तो इससे मुक्ति मिलेगी। सोने से पूर्व कम से कम पंद्रह मिनट ध्यान की मुद्रा में बैठें और चित्त को शांत करें। इससे आसानी से नींद आएगी और किसी प्रकार की कोई चिंता भी नहीं रहेगी।

लकी रंग और लकी नंबर
जनवरी 2024 कन्या राशि वालों के लिए शुभ अंक 1 और शुभ रंग गुलाबी रहेगा। इस महीने इन्हीं दोनों चीजों का ध्यान रखें तो फायदा होगा।